28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

परिजनाें ने हत्या की जतायी आशंकाकैदी की मौत का मामला मुजफ्फरपुर. खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के विचाराधीन कैदी मो. फिरोज 26 के शव को सुबह सुरक्षित एसके मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम में रखा गया. फिरोज के पिता मो नसीम उसे देखने के लिए बार-बार अधिकारी से गुहार भी लगाये. मालूम हो कि शव पेड़ से […]

परिजनाें ने हत्या की जतायी आशंकाकैदी की मौत का मामला मुजफ्फरपुर. खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के विचाराधीन कैदी मो. फिरोज 26 के शव को सुबह सुरक्षित एसके मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम में रखा गया. फिरोज के पिता मो नसीम उसे देखने के लिए बार-बार अधिकारी से गुहार भी लगाये. मालूम हो कि शव पेड़ से लटका मिला था. नसीम के साथ गांव के अन्य लोग शव देखने आये थे. हंगामे की आशंका पर पुलिस बल की व्यवस्था भी की गयी थी. एसडीओ के पहुंचने पर परिजन को शव देखने के लिए कहा गया. शव देख विचाराधीन कैदी के पिता ने बताया कि उसके चेहरे पर जख्म के निशान है. उन्होने आशंका जताया है कि उसके पुत्र को मारपीट कर हत्या किया गया है. गांव से आये लोग इस पर हंगामा करने लगे. एसडीओ के समझाने पर परिजन शांत हुए. दोपहर 12 बजे के करीब जिलाधीकारी के आदेश पर मजिट्रेट के निगरानी में मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्मार्टम किया गया. बोर्ड में एफएमटी के डॉ विपीन कुमार,सर्जरी के डॉ मनोज कुमार व पैथलौजी के डॉ महेश प्रसाद थे. शव का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट बंद लिफाफे में मजिस्ट्रेट को सौ़प दिया गया है. शव उताड़ने में लगे छह घंटे पहले हुए घटना से चेते जेल प्रशासन कोई गलती नहीं करना चाह रहीं थी. जिससे उसकी गर्दन फसे. उन्होने जवान के द्वारा शव को सुरक्षित नीचे उतारने में छह घंटा लगा. अगर उपर से शव को गिराया जाता तो उसके शरीर में अलग से जख्म बन जाता. जो जेल प्रशासन के गले की हड्डी बन सकती थी. इसी के चलते शव को निचे उताडंने में छह घंटा लगा. पोस्टमार्टम में देरी पर लगायी फटकार एसडीओ ने विचारीधीन कैदी के पोस्मार्टम में देरी होने पर चिकित्सक को फटकार लगायी. पोस्मार्टम में देरी पर हंगामे की नौबत आ गया था. इस पर एसडीओ ने चिकित्सक से देर होने की बजह पुछा. कागजी कर्रवाई के चलते देरी होना बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें