वाहन चेकिंग धराया तो पढ़ाने लगा कानूनफोटो : दीपक 9, 10 कलमबाग चौक की, 5, 6 व 7 नंबर इमली-चट्टी चौक पर —————————————पांच प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच- 96 लोगों से ऑन स्पाॅट 27,600 रुपये जुर्माना- 91 लोगों का चालान, एक सरकारी बस जब्त – स्कूली बच्चों को वाहन चलाने से रोकने को होगी पहल- स्कूल संचालकों के साथ बैठक करेगा परिवहन विभागसंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर कl ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर शहर में पांच प्रमुख स्थानों पर लगातार वाहनों की सघन जांच जारी है. इससे शहरवासियों को बहुत हद तक जाम की समस्या से निजात मिली है. इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. वे आये दिन इसको लेकर चौक-चौराहों पर हंगामा कर ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ने लगते हैं. हालांकि आम शहरी खुश हैं कि चौक-चौराहों पर बहुत हद तक जाम की समस्या खत्म हुई है. कलमबाग चौक : एक बाइक सवार युवक को जब बिना हेलमेट पकड़ा गया तो युवक अपनी गलती महसूस करने के बजाये एमवीआइ को कानून समझाने लगा. युवक के हंगामा करने पर वहां भीड़ इकठ्ठा हो गयी और इतने में जांच के दौरान पकड़े गये आधा दर्जन बाइक सवार नजर बचाते हुए भाग निकले. एमवीआइ ने युवक की एक नहीं सुनी और उसे लाल चालान थमा दिया.इमलीचट्टी चौक : एक बाइक सवार को पकड़ा गया तो उसने भी हंगामा खड़ा कर दिया. उसने अपनी गलती के बजाये जांच पदाधिकारी को बिना हेलमेट पहने बाइक सवार को जुर्माना करने की नसीहत देने लगा. कुछ ऐसा ही नजारा लक्ष्मी चौक पर जांच के दौरान देखने को मिला. वहीं मोतीझील ओवरब्रिज पर युवक अपनी गलती को लेकर माफी मांगते नजर आये. 96 से ऑन स्पाॅट 27,600 रुपये जुर्मानाशहर में पांच जगहों पर चले अभियान में 96 लोगों से ऑन स्पॉट 27,600 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं 91 लोगों का चालान किया गया. इन्हें अलग-अलग तिथि में यातायात थाना व परिवहन विभाग में कागजात के साथ आने को कहा गया. कलमबाग चौक पर एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, जूरन छपरा में आइओ विकास कुमार, लक्ष्मी चौक पर एएसआइ महेंद्र सिंह, कंपनीबाग में एएसआइ एचपी गुप्ता, मोतीझील व कल्याणी में एएसआइ रामाशंकर सिंह ने वाहनों की जांच कर रहे थे. एक सरकारी बस जब्त, चार का कटा चालान गुरुवार को नो इंट्री में घुसे पांच सरकारी बसों को डीटीओ जयप्रकाश नारायण ने पकड़ा. इसमें से एक को जब्त कर उसे अहियापुर थाने के हवाले कर दिया गया. वहीं चार बसों के चालकों ने काफी मिन्नतें कीं तो उन्हें चालान थमाया गया. साथ ही हिदायत दी गयी कि वे दोबारा गलती करते हैं तो उनकी गाड़ी जब्त हो जायेगी. स्कूल संचालकों के साथ होगी बैठकनाबालिग स्कूली बच्चों द्वारा वाहन चलाने को लेकर परिवहन विभाग जिले के स्कूल संचालकों के साथ बैठक करेगा. इसमें उन्हें बताया जायेगा कि वह नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर रोक लगाने में सहयोग करें. साथ ही अभिभावक भी अपने स्तर से इस पर रोक लगायें. नाबालिग द्वारा वाहन चलाना नियम के विरुद्ध है, इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ::: बयान :::हेलमेट वाहन चालक की सुरक्षा के लिए है. लोग अपनी गलती में सुधार लायें. गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनें और लाइसेंस, इंश्योरेंस व गाड़ी का पेपर साथ रखें. वाहन जांच में बाधा पहुंचाने वाले को अब सीधे स्थानीय थाने के सुपुर्द किया जायेगा. आज से अभियान में और सख्ती की जायेगी. – जयप्रकाश नारायण, जिला परिवहन पदाधिकारी
BREAKING NEWS
Advertisement
वाहन चेकिंग धराया तो पढ़ाने लगा कानून
वाहन चेकिंग धराया तो पढ़ाने लगा कानूनफोटो : दीपक 9, 10 कलमबाग चौक की, 5, 6 व 7 नंबर इमली-चट्टी चौक पर —————————————पांच प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच- 96 लोगों से ऑन स्पाॅट 27,600 रुपये जुर्माना- 91 लोगों का चालान, एक सरकारी बस जब्त – स्कूली बच्चों को वाहन चलाने से रोकने को होगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement