24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना जांच सदर अस्पताल में दी जा रही रिपोर्ट

बिना जांच सदर अस्पताल में दी जा रही रिपोर्टफोटो :मरीजों की जान से रोज किया जा रहा खिलवाड़पैथोलॉजिकल लैब का खराब पड़ा है माइक्रोस्कोपटीसीडीसी, यूरिन, स्टूल, प्लेटलेट्स व सीमन के लिया जा रहा सैंपलमाइक्रोस्कोपिक जांच के बिना ही लिखा जा रहा जांच का विवरणविनय, मुजफ्फरपुर यदि आपने सदर अस्पताल के पैथोलॉजिकल लैब में अपनी जांच […]

बिना जांच सदर अस्पताल में दी जा रही रिपोर्टफोटो :मरीजों की जान से रोज किया जा रहा खिलवाड़पैथोलॉजिकल लैब का खराब पड़ा है माइक्रोस्कोपटीसीडीसी, यूरिन, स्टूल, प्लेटलेट्स व सीमन के लिया जा रहा सैंपलमाइक्रोस्कोपिक जांच के बिना ही लिखा जा रहा जांच का विवरणविनय, मुजफ्फरपुर यदि आपने सदर अस्पताल के पैथोलॉजिकल लैब में अपनी जांच करायी है तो जांच रिपोर्ट की गुणवत्ता के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. जिस मशीन से जांच की जाती है, वह खराब पड़ी है. हैरत की बात है कि उसके बाद भी मरीजों को रिपोर्ट दी जा रही है. जी हां! लैब का माइक्रोस्कोप दो वर्ष से खराब पड़ा है, जबकि रोज दो सौ से 250 मरीजों की जांच यहां की जा रही है. ओपीडी में जिन मरीजों को जांच की जरूरत होती है, उन्हें नि:शुल्क जांच के लिए यहां भेजा जाता है. यहां तकनीशियन जांच से इनकार नहीं करते. मरीजों की जांच कर रिपोर्ट भी देते हैं. बिना माइक्रोस्कोपिक जांच तैयार हो रही रिपोर्ट पैथोलॉजिकल लैब में कई तरह की जांच माइक्रोस्कोप से की जाती है. टीसीडीसी, यूरिन, स्टूल, प्लेटलेट्स व सीमन की जांच के लिए यह उपकरण जरूरी है. लेकिन यहां के तकनीशियन व डॉक्टर बिना माइक्रोस्कोपिक जांच के ही रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसे दुरुस्त करने के बजाये ऐसे ही रिपोर्ट देने की छूट मिली है. हालांकि पैथोलॉजिस्ट डॉ राजेश कुमार कहते हैं कि उपकरण बहुत पुराना हो गया है. अब ऐसे माइक्रोस्कोप से जांच नहीं होती. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को लिखा गया है. 85 हजार कीमत होने के कारण नहीं हुई खरीदअस्पताल प्रबंधन की मानें तो माइक्रोस्कोप की कीमत 85 हजार रुपये है. इसकी खरीद के लिए 2014 में विचार किया गया था, लेकिन कीमत बहुत अधिक होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिये. सीएस के अधिकार क्षेत्र में नहीं होने के कारण राज्य स्वास्थ्य समिति से मार्गदर्शन मांगा गया. लेकिन वहां से भी इसकी खरीद के लिए कोई पत्र नहीं आया. ::: वर्जन :::मामले की जानकारी है. दूसरी माइक्रोस्कोप की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए सीएस को पत्र लिखेंगे.डॉ एनके चौधरी, उपाधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें