22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में गोलमाल : पीओ से वसूल होगा 4.60 लाख

मनरेगा में गोलमाल : पीओ से वसूल होगा 4.60 लाख- डीएम ने राशि वसूल करने का दिया निर्देश – कुढ़नी के चंद्रहट्टी पंचायत में मनरेगा में हुआ था घपला – मनरेगा लोकपाल ने की थी मामले की जांच कार्रवाई के लिए दिया था आदेशउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमनरेगा योजना में गोलमाल में सहयोग करने पर कुढ़नी के […]

मनरेगा में गोलमाल : पीओ से वसूल होगा 4.60 लाख- डीएम ने राशि वसूल करने का दिया निर्देश – कुढ़नी के चंद्रहट्टी पंचायत में मनरेगा में हुआ था घपला – मनरेगा लोकपाल ने की थी मामले की जांच कार्रवाई के लिए दिया था आदेशउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमनरेगा योजना में गोलमाल में सहयोग करने पर कुढ़नी के कार्यक्रम पदाधिकारी व रोजगार सेवक को आथिर्क दंड दिया गया है. पीओ अश्विनी झा व पीआरएस रानी संयुक्ता पर सामूहिक रूप से चार लाख साठ हजार रुपये जुर्माना किया गया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने उपविकास आयुक्त को राशि वसूल कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. दरअसल चंद्रहटी पंचायत में मनरेगा में हुए गोलमाल की साुनवाई व जांच मनरेगा लोकपाल रमेंद्र प्रताप ने की थी. लोकपाल ने जांच रिपोर्ट में कार्यक्रम पदाधकारी व पीआरएस से जुर्माना वसूल करने का आदेश दिया था. हालांकि, लोकपाल ने फैसले में पंचायत के मुखिया, पोस्ट मास्टर व कनीय अभियंता को भी घपले के मामले में दोषी पाया था. योजना में घपले की शिकायत ग्रामीण नृपेंद्र शाही ने लोकपाल से की थी. इसमें चंद्रहट्टी पंचायत की मुखिया सुनिता देवी व मनरेगा कर्मियों पर योजना में भारी घपला करने आरोप लगाया था. मनरेगा लोकपाल ने आदेश में मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक व कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था.बिना हस्ताक्षर व मुहर का मस्टर रौल मनरेगा में राशि गटकने के लिए पंचायत की मुखिया से मिलीभगत कर सरकारी मुलाजिम ने नियम की धज्जियां उड़ा दीं. आलम यह रहा कि बिना हस्ताक्षर व मुहर के मस्टर रौल जारी कर दिया. पंचायत रोजगार सेवक पर जानबूझ कर फर्जीवाड़ा में सहयोग देने का मामला है. इसके साथ ही मस्टर रौल में मजदूरों का हस्ताक्षर दर्ज नहीं होना. मस्टर रौल नियमानुसार संधारित नहीं होना. चयनित योजनाओं के विपरीत मनमाने तरीके से योजनाओं का चयन किया जाना. मापी पुस्त का सत्यापन कनीय अभियंता द्वारा नहीं किया जाना. फर्जी जॉब कार्ड से सरकारी राशि के लूट-खसोट करने के मामले सामने आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें