मुजफ्फरनगर: एक स्थानीय बस में छेड़छाड के प्रयास का विरोध करने पर कुछ युवकों ने छह महिलाओं समेत एक परिवार के सात लोगों की जमकर पिटाई की. पुलिस ने आज बताया कि घटना कल रात उस समय हुई जब ये लोग एक बस में बैठकर खतौली से जनसठ जा रहे थे. उन्हें एक शादी में शामिल होना था. वहां बैठे छह युवकों ने इन लोगों पर फब्तियां कसना शुरु कर दिया. जब इन लोगों ने उनका विरोध किया तो युवकों ने उनपर हमला कर दिया.
पुलिस ने बताया कि एक युवक की पहचान सुशील कुमार के रुप में की गई है और उसके समेत छहों फरार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बाद में इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने खतौली पुलिस थाने के बाहर इस घटना के विरोध में नारे लगाए.