27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिगेडियर व बैंक मैनेजर के घर से सात लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर: सदर व कांटी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात चोरों ने ब्रिगेडियर राजीव कुमार व बैंक मैनेजर अशोक कुमार के घर से सात लाख के सामानों की चोरी कर ली. आरा में पदस्थापित बैंक मैनेजर अशोक कुमार ने सुबह में ही दूरभाष पर इस घटना की सूचना कांटी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस जब […]

मुजफ्फरपुर: सदर व कांटी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात चोरों ने ब्रिगेडियर राजीव कुमार व बैंक मैनेजर अशोक कुमार के घर से सात लाख के सामानों की चोरी कर ली. आरा में पदस्थापित बैंक मैनेजर अशोक कुमार ने सुबह में ही दूरभाष पर इस घटना की सूचना कांटी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस जब घटनास्थल पर दोपहर तक नहीं पहुंची तो एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा से संपर्क किया. एसएसपी की फटकार के बाद देर शाम घटनास्थल पर पहुंची कांटी पुलिस ने पीड़ित अशोक कुमार से इस घटना का लिखित आवेदन लेकर ड्यूटी पूरी की.
सात ताला तोड़ कर की चोरी
कांटी थाना के दामोदरपुर ओमनगर में बैंक मैनेजर अशोक कुमार सिंह का घर है. अशोक कुमार आरा के आईडीबीआई बैंक में मैनेजर है. बीते 22 नवंबर को ही उनकी शादी हुई थी. अशोक कुमार के माता-पिता उनसे मिलने आरा गये हुए थे. इसी बीच मंगलवार की रात उनके मुख्य द्वार सहित घर के सात कमरों के ताले को तोड़ कर वहां से नगद 55 हजार रुपये, सोने के गहने, कीमती कपड़े सहित करीब सात लाख के सामानों की चोरी कर ली.
12 घंटे बाद पहुंची पुलिस
अशोक कुमार को इस घटना की सूचना उनके पड़ोसी राकेश कुमार ने सुबह साढ़े तीन बजे फोन पर दी. अशोक के घर में खट-खट की आवाज सुनकर सुबह साढ़े तीन बजे राकेश की नींद खुल गयी. उन्होंने बल्ब ही रोशनी में तीन चोर को सामान लेकर भागते देखा. इसके बाद उन्होंने अशोक कुमार को इस घटना की सूचना दी.

सूचना मिलते ही अशोक कुमार ने कांटी पुलिस को घर में चोरी होने की जानकारी दी. लेकिन दोपहर तक पुलिस उनके घर पर मामले की जांच के लिए नहीं पहुंची थी. दोपहर बाद जब अशोक कुमार ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा को इस मामले
की जानकारी दी तब देर शाम कांटी पुलिस उनके घर पहुंच मामले की जानकारी ली.
चोरी व लूट की घटना से लोग दहशत में
दामोदरपुर के ओमनगर के आमलोग दहशत में है. यहां एक वर्ष में पांच घरों में लूट व चोरी की घटनाएं घट चुकी है. पुलिस किसी भी घटना में शामिल अपराधियों व सामानों की बरामदगी में विफल रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुहल्ले के राकेश कुमार के यहां दस माह पहले डकैती हुई थी.

वहीं उदय कुमार के यहां लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली चलायी थी. अपराधियों की गोली से उनका भतीजा बाबू घायल हो गया था. पुलिस को सूचना देने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है. यहीं कारण है कि यहां अपराधी खुलेआम लूट,चोरी, रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दे रहें है.
ब्रिगेडियर के घर से ले गये सिलेंडर व बर्तन
मंगलवार की रात सदर थाना के आनंदपुरी निवासी ब्रिगेडियर राजीव कुमार के घर का ताला तोड़ चोर उनका सिलेंडर व बर्तन चोरी कर ली. राजीव कुमार ने इस मामले सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें