मुजफ्फरपुर: मोतीझील फ्लाइओवर के नीचे पार्किग शुरू करने को हरी झंडी मिल गयी है. मंगलवार को एमआरडीए में मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. धर्मशाला चौक से मोतीझील नगर थाना चौक तक व नगर थाना चौक थाना चौक से आंचल श्री तक फ्लाइ ओवर के नीचे निगम की ओर से जल्द ही पार्किग स्थल चालू कराया जायेगा.
निर्णय के तहत पहले फ्लाइ ओवर के नीचे से निगम प्रशासन अतिक्रमण खाली करायेगा. वहीं पार्किग स्थल चालू होने के बाद निगम की ओर से विभागीय वसूली होगी. इसके साथ ही ऑडिटोरियम का किराया शुल्क भी बढ़ा दिया गया है. पिछले काफी दिनों से लंबित ब्रह्नापुरा पोखर के सौंदर्यीकरण कराने की भी स्थायी समिति के सदस्यों ने हरी झंडी दी है. निर्णय के तहत पहले पोखर की घेराबंदी होगी. फिर टेंडर निकाला जायेगा.
अब 10 हजार में बुक होगा ऑडिटोरियम : मिठनपुरा
स्थित नगर निगम का आम्रपाली ऑडिटोरियम बुक कराना भी महंगा हो गया है. स्थायी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के तहत ऑडिटोरियम हॉल का आरक्षण शुल्क पांच हजार से बढ़ा कर 10 हजार कर दिया गया है. ऊपरी कॉन्फ्रेंस हॉल का किराया 2500 से बढ़ा कर पांच हजार, बाहरी खाली मैदान का 1500 से बढ़ा कर दो हजार कर दिया गया है.
पार्क का प्रवेश शुल्क 10 रुपये : पहली जनवरी को जुब्बा सहनी पार्क में घुमने के लिए 10 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा. बैठक के दौरान निर्णय के तहत साल में सिर्फ एक दिन एक जनवरी को पार्क का प्रवेश शुल्क पांच रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये किया गया है. इसके अलावे पार्किग का किराया बढ़ाया गया है. इसके तहत साइकिल पड़ाव शुल्क दो रुपये से 3 रुपये, दो चक्का वाहन 3 से 5, चार चक्का 5 से 10 व छह चक्का का 20 रुपये निर्धारित किया गया है.
निदान के लेबर को रखेगा निगम : निदान के काम बंद करने के बाद निगम प्रशासन निदान के लेबर को रख कर सफाई कार्य करायेगा. बैठक के दौरान सफाई उपकरणों की खरीदारी व मरम्मत पर भी फैसला लिया गया. 15 छोटी गाड़ियां, रिक्शा ठेला व हैंड ट्रॉली खरीदने का निर्णय लिया गया. निदान के जाने के बाद सफाई व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसके लिए सभी खराब पड़े सफाई उपकरणों को अविलंब बनाने का निर्देश दिया गया है.