मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में सोमवार की रात बाइक चोरों ने धावा बोल कर पांच बाइक की चोरी कर ली. हालांकि एक बाइक मंगलवार की सुबह गांव से ही लावारिस अवस्था में बरामद कर ली गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बताया जाता है कि मधुबनी गांव निवासी रघुनाथ ठाकुर व रवि रंजन के बहन का फलदान सोमवार को था. घर के दरवाजे पर उनकी बाइक खड़ी थी. रात दो से तीन बजे के बीच दरवाजे पर लगी उनकी ग्लैमर, पैशन प्रो व टीवीएस बाइक चोरी कर ली गयी है. वही दूसरे ग्रामीण संजय ठाकुर का ग्लैमर व रमण ठाकुर का सीबीजेड बाइक की चोरी हो गयी. मंगलवार तड़के 3 बजे के करीब रघुनाथ ठाकुर के पिता रामावल्लभ ठाकुर शौचालय जाने के लिए जगे, तो दरवाजे पर बाइक नहीं देख उनका माथा ठनका. परिजनों को जगा कर उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी. इसी बीच सूचना पाकर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
छानबीन में पता चला कि गांव से दो और बाइक के लॉक तोड़ने का प्रयास किया गया था. ग्रामीणों का कहना था कि देर रात बोलेरो गांव में घूम रहा था. बोलेरो के आगे-आगे बाइक पर भी तीन-चार युवक सवार थे. संभवत: बाइक चोरों की टोली गांव में पहुंची थी. इधर, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अप्सरा मार्के ट से बाइक चोरी
नगर थाना क्षेत्र के अप्सरा मार्केट के समीप से कांटी निवासी रामाकांत गुप्ता की बाइक (बीआर06डी-0435) अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. बताया जाता है कि वह अपने आवास कृष्णा टोली से खरीदारी करने मोतीझील आये थे. वे एक थानाध्यक्ष के रिश्तेदार भी बताये जाते है.