मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने राहत की सांस ली है. उद्यमियों को अब 18 घंटे बिजली मिल रही है. उद्यमियों के साथ एस्सेल कंपनी के अधिकारियों की बैठक के बाद यह बदलाव हुआ है. कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि फरवरी से 24 घंटे बिजली मुहैया करायी जायेगी.
होगा लाखों का फायदा : उद्यमियों की माने तो अगर बिजली 22 से 24 घंटे मिलती है, तो प्रतिदिन लाखों रुपये का फायदा होगा. बिजली विभाग को बियाडा से प्रतिमाह 50 से 60 लाख रुपये मुनाफा होता है.
खुशी पोली पैक के संस्थापक हम्तेयाज अहमद कहते हैं कि बिजली निजी हाथों में मिलते ही बिजली की स्थिति में सुधार हो गयी है. नील जल के संस्थापक नील कमल कहते हैं कि अब बिजली की समस्या दूर होती दिख रही है. उद्यमी प्रकाश कुमार कहते हैं कि उद्यमियों को बिजली मिले तो उद्योग बंद करने की नौबत ही नहीं आयेगी.