मुजफ्फरपुर: नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में मंगलवार को आयोजित शिविर में सौ व्यापारियों ने पेशा कर जमा करवाया. व्यवसायियों की सुविधा को देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स व सेल्स टैक्स पूर्वी व पश्चिमी अंचल के सौजन्य से इसका आयोजन किया गया था. व्यवसायियों को कर जमा करने के लिए विभाग में जाना पड़ता था और वहां लंबा इंतजार करना पड़ता था. पिछले कुछ सालों में इस विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
कुछ व्यवसायियों ने सभागार में ही चालान भर कर पेशा कर जमा किया तो कुछ ने अपने स्टाफ से अपने प्रतिष्ठान व घर पर चालान मंगा कर जमा करवाया. इसमें नये व पुराने व्यवसायी शामिल थे. मौके पर चैंबर अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया व वैट उपसमिति के चेयरमैन कैलाश नाथ भरतिया, महामंत्री पवन कुमार बंका, राम अवतार सांगानेरिया शिविर में व्यवसायियों की मदद कर रहे थे. वहीं सेल्स टैक्स विभाग के कर्मी हाथों हाथ पेशाकर की रसीद मुहैया करा रहे थे.
किसको कितना लगता है पेशाकर
जिन व्यवसायियों की वार्षिक आमदनी तीन लाख से अधिक व पांच लाख से कम है, उन्हें साल में 1000 रुपये पेशा कर देना होता है. पांच लाख से अधिक व दस लाख तक आय वालों को 1500 रुपये तथा दस लाख से ऊपर आय वालों को 2,000 रुपये पेशा कर के रूप में देना होता है. पहले पेशाकर में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 100 रुपये का शुल्क लगता था. जो अब नहीं लगता है, चैंबर के अधिकारियों ने वित्त मंत्री से मिलकर रजिस्ट्रेशन शुल्क को पिछले साल से बंद करवाया था.