14.11 लाख गबन में दो और पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी शाखा प्रबंधक ने मोतीपुर और बरूराज थाने में प्राथमिकी दर्ज डीएसपी पश्चिमी जांच के लिए पहुंचे मोतीपुर शाखा पकड़ी और मंगुराहां ताजपुर पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई पकड़ी में 5.42 और मंगुराहां ताजपुर में 6.40 लाख गबन बरियारपुर दक्षिणी पर 2.29 लाख रुपये गबन का आरोप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर/ मोतीपुरगबन के आरोपित पैक्स अध्यक्षों पर दि मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बरूराज थाना में बुधवार को दो और पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. तीन पैक्सों में 14.11 लाख रुपये गबन का आरोप है. बरियारपुर दक्षिणी पैक्स अध्यक्ष पर 2.29 लाख गबन का आरोप है. मंगलवार को मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. अनुसंधान के लिए बुधवार को डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने मोतीपुर स्थित बैंक शाखा के प्रबंधक से मिलने पहुंचे. उन्होंने गबन मामले की संचिका तबल किया है. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. बैंक के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार पांडेय ने बरूराज थाना में दो और पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी करायी है. इनमें 2012-13 से कैश क्रेडिट की राशि बकाया रखने वाले मंगुराहां ताजपुर पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी समिति के सदस्य को आरोपित किया गया है. पैक्स अध्यक्ष वीणा देवी और कार्यकारिणी सदस्य प्रभावती देवी पर सूद सहित 6.40 लाख रुपये बकाया है. पकड़ी में वर्ष 2013-14 से बकाया रखने के मामले में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य को आरोपित किया गया है. पकड़ी पैक्स में सूद सहित 5.42 लाख रुपये गबन का मामला है. इस मामले में अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी और सदस्य वीरेंद्र प्रसाद सिंह को आरोपित किया है. एसएफसी को पैक्सों ने नहीं दिया धान आरोप है कि इन पैक्सों को किसानों से धान लेकर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराना था. अध्यक्षों और सदस्यों ने किसानों को धान का मूल्य दे दिया. किंतु धान पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से एसएफसी को नहीं दिया. जिसके कारण राज्य खाद्य निगम ने धान का मूल्य कोऑपरेटिव बैंक को नहीं दिया. जिन किसानों को कैश क्रेडिट से भुगतान किया गया और उनसे लिया गया धान का एसएफसी को दिया गया होता तो एसएफसी उतनी राशि बैंक में जमा कर देता. तो पैक्सों पर कोई बकाया नहीं होता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक जवाहर प्रसाद ने बताया कि जिन पैक्स अध्यक्षों पर बकाया है वे यथाशीघ्र सरकारी राशि लौटा दें. नहीं तो और पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी करायी जायेगी. 19 पैक्स अध्यक्षों ने पैसा पूर्ण रूप से लौटा दिया है. बाकी लौटा रहे हैं. सात ने पैसा नहीं लौटाया था. इसके बाद तीन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
14.11 लाख गबन में दो और पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी
14.11 लाख गबन में दो और पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी शाखा प्रबंधक ने मोतीपुर और बरूराज थाने में प्राथमिकी दर्ज डीएसपी पश्चिमी जांच के लिए पहुंचे मोतीपुर शाखा पकड़ी और मंगुराहां ताजपुर पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई पकड़ी में 5.42 और मंगुराहां ताजपुर में 6.40 लाख गबन बरियारपुर दक्षिणी पर 2.29 लाख रुपये गबन का आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement