भगवानपुर रेवा रोड में हटा अवैध बस व ऑटो स्टैंड फोटो : माधव- रेवा रोड में आइओबी के आगे किनारे में बस रोकें- निर्माणाधीन पुल व आसपास के फुटपाथी दुकानों को हटाने का निर्देश- सड़क पर ऑटो लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – स्थानीय दुकानदारों के सड़क पर सामान रखने पर रोक – पुल निर्माण कर रहे कांट्रैक्टर को निर्माण में तेजी लाने का निर्देश- अतिक्रमण की निगरानी करेंगे मुशहरी सीओ व सदर थानाध्यक्ष संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएम धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर भगवानपुर-रेवा रोड में बुधवार को अवैध ऑटो व बस स्टैंड तथा सड़क के दोनों किनारे के अतिक्रमण को हटाया गया. वहीं दस बस व आधा दर्जन ऑटो का चालान किया गया. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में अभियान चला. दोनों पदाधिकारियों ने बस संचालकों से कहा कि वह किसी भी सूरत में निर्माण स्थल व सड़क पर बस नहीं रोकेंगे. उन्हें इंडियन ओवरसीज बैंक के आगे गाड़ी रोककर यात्री को चढ़ायेंगे व उतारेंगे. बस संचालकों ने कहा कि ऑटो चालकों के कारण परेशानी होती है. वहीं ऑटो चालकों को भी हिदायत दी गयी कि ओवरब्रिज निर्माण स्थल से दूरी पर ऑटो रोकेंगे. वहीं सड़क के दोनों किनारे फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण को हटवाया गया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि अगली बार सीधे सामान जब्त कर एफआइआर दर्ज किया जायेगा. वहीं पुल निर्माण कर रहे कांट्रैक्टर को कहा गया कि वह निर्माण कार्य में तेजी लाये. अगर कोई समस्या है तो बताये. मौके पर मौजूद मुशहरी सीओ व सदर थानाध्यक्ष को कहा गया कि दोबारा यहां अवैध स्टैंड व अतिक्रमण न लगे, इसकी निगरानी करेंगे. अगर ऐसा होता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. अभियान में मुशहरी सीओ, सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, एमवीआइ संजय कुमार टाइगर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भगवानपुर रेवा रोड में हटा अवैध बस व ऑटो स्टैंड
भगवानपुर रेवा रोड में हटा अवैध बस व ऑटो स्टैंड फोटो : माधव- रेवा रोड में आइओबी के आगे किनारे में बस रोकें- निर्माणाधीन पुल व आसपास के फुटपाथी दुकानों को हटाने का निर्देश- सड़क पर ऑटो लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – स्थानीय दुकानदारों के सड़क पर सामान रखने पर रोक – पुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement