23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया निरीक्षण

डीएम ने किया निरीक्षणसमीक्षा के दौरान लगायी फटकार प्रतिनिधि, सकराडीएम धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार की सुबह प्रखंड कार्यालय सहित कई अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. करीब चार घंटे तक उन्होंने घूम-घूमकर जायजा लिया. इस दौरान गड़बड़ी देखकर अधिकारियों को फटकार भी लगायी. इस दौरान कार्यालयों में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. डीएम करीब 11 बजे […]

डीएम ने किया निरीक्षणसमीक्षा के दौरान लगायी फटकार प्रतिनिधि, सकराडीएम धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार की सुबह प्रखंड कार्यालय सहित कई अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. करीब चार घंटे तक उन्होंने घूम-घूमकर जायजा लिया. इस दौरान गड़बड़ी देखकर अधिकारियों को फटकार भी लगायी. इस दौरान कार्यालयों में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. डीएम करीब 11 बजे दिन में प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने वहां संचिकायें खंगाली. वहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. कई बार उन्होंन बीडीओ राहुल कुमार से नाराजगी जाहिर की. जल्द भुगतान का आदेश दिया. राशि उठाव कर इंदिरा आवास नहीं बनवाने वाले लाभर्थियों को चिह्नित कर प्राथमिकी का आदेश भी उन्होंने दिया. बीसीओ को उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पैक्सों पर धान खरीद शुरु करवायें. प्रखंड मुख्यालय के जर्जर भवनों की मरम्मत शीघ्र करवाने की बात भी कही. इसके बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ नहीं थीं. पूछने पर उन्होने क्षेत्र भ्रमण में होने की बात कही. मनरेगा कार्यालय बंद था. हालांकि सूचना मिलते ही जेई पहुंचे और कार्यालय खोलवाया. एसएफसी गोदाम पर उन्होंने पंजी से स्टॉक का मिलान करवाया. डीजल अनुदान व फसल क्षति मुआवजा वितरण की गड़बड़ी पर बीएओ व राशन-केरोसिन की समीक्षा के दौरान एमओ को फटकार लगायी. शिक्षा विभाग की समीक्षा भी उन्होने की. उनके साथ डीआरडीए के निदेशक उज्जवल कुमार, एडीएम आपदा सुशांत कुमार, डीडब्लूओ दिनेश त्रिपाठी भी थे. हुजूर, न दवाएं मिलती न नाश्तारेफरल अस्पताल पहुंचे डीएम ने भरती मरीजों से पूछताछ की. इस दौरान मरीजों ने नाश्ता-खाना नहीं मिलने की बात कही. प्रभारी डॉ इरशाद आलम ने पूछने पर बताया कि टेंडर नहीं होने से अस्पताल में खाना बंद है. डीएम के पूछने पर प्रभारी ने बताया कि यहां अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है.एक महिला मरीज ने अस्पताल की ओर से कुछ नहीं देने की शिकायत की. दवा भी बाहर से खरीदकर लाने की बात कही.डीएम ने प्रभारी को व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी. न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एनबीएसयू) का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद डीएम ने जर्जर भवन, चहारदीवारी निर्माण व अल्ट्रासाउंड के लिये प्रस्ताव भेजने का निर्देश प्रभारी को दिया. मौके पर डॉ अमिताभ रंजन, प्रबंधक प्रवीण कुमार भी थे. 180 को मिला योजना का चेकसकरा. प्रखंड मुख्यालय पर शिविर लगाकर कन्या विवाह के 180 लाभार्थियों को योजना का चेक दिया गया. यहां डीआरडीए के निदेशक उज्जवल कुमार, प्रमुख अनिल राम, उपप्रमुख हसन नासिर, बीडीओ राहुल कुमार, पंसस रंजीत सिन्हा आदि थे. साइकिल चोर की पिटाईसकरा. रेपुरा गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने चोरी की साइकिल के साथ गांव के ही कैलाश झा को दबोच लिया. उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि उसके पास गांव के ही राघवेंद्र ठाकुर की एक सप्ताह पूर्व चोरी गयी साइकिल मिली. सूचना पुलिस को दी गयी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी हरिनारायण पासवान ने बुधवार को जगदीशपुर बघनगरीगाव के डीलर के जनवितरण दूकान का निरीक्षण किया इस की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मृत डीलर स्व पशुराममिश्रपशुराममिश्रकेमरनोपरातभी दुकान का संचालन उसीके यहा से होरहाहै पूछ ताछ के बाद मृत डीलर के पुत्र दीलीपकुमार ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि डीलर के मरनोपरांतयह दुकान परोस के डीलर नन टुन पासवान के साथ टैग कर दिया गया है टैग के बाद यह दुकान नन टुन के यहा संचालित होना है बवयुदमृतडीलर के यहा से संचालित होना गैर कानूनी है जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कारवाई की बात कही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें