महामाया मंदिर व मां लक्ष्मी मंदिर में चोरी की घटना देने वाले 11 चोर गिरफ्तार- पकड़े गये सभी चोर समस्तीपुर व बेगूसराय के रहने वाले -केबल बिछाने के दौरान चोरी की घटना को देते थे अंजाम- पुलिस बेगूसराय व समस्तीपुर में सामान बरामदगी के लिये कर रही छापेमारी मुजफ्फरपुर. जूरन छपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर व लक्ष्मी चौक स्थित मां जानकी मंदिर में हुई चोरी मामले को ब्रहपुरा थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. दोनों मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 11 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से ताला ताड़ने वाले औजार को भी बरामद किया है. हालांकि मंदिर से चोरी गये मुकूट, पायल, नथिया और छत्र को अभी बरामद नहीं किया है. बरामदगी के लिये चोरों के निशानदेही पर समस्तीपुर व बेगूसराय में छापेमारी की जा रही है. सभी पकड़ाये चोर बेगूसराय व समस्तीपुर के बताये गये है. सलाई रींच से पकड़ा गये चोर 12 दिसंबर की रात जूरन छपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर में चोरी की घटना के दौरान चोर मंदिर परिसर में सलाई रींच छोड़ दिये थे. पुलिस ने रींच को बरामद कर उसकी छानबीन शुरू कर दी. इसी दौरान लक्ष्मी चौक पर केबल बिछाने का कार्य करने वाले दो युवकों को थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने पूछताछ के लिये हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से इनकार कर दिया. थानाध्यक्ष ने जब उसके सामानों की तलाशी ली तो उसी प्रकार की दूसरी सलाई रींच उसके पास मिली. इसके बाद थानाध्यक्ष दोनों को सख्ती से पूछताछ किया तो युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार ली. पूछताछ में लाये तीनों युवकों ने पुलिस को बताया कि उसके साथ केबल बिछाने के कार्य करने वाले 11 युवक इस चोरी में शामिल है. केबल बिछाने के दौरान करते है चोरी केबल बिछाने वाले सभी युवक बेगूसराय व समस्तीपुर के रहने वाले है. यह युवक केबल बिछाने के दौरान आसपास के घर व मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देते है. पूछताछ में युवकों ने खुलासा किया कि 12 दिसंबर को जुरन छपरा में केबल बिछाने का कार्य चल रहा था. जिसके बाद यह युवक देर रात महामाया मंदिर में ताला तोड़ मुकूट, नथिया, छत्र और दानपात्र के पैसे चोरी कर ली. मंदिर से चोरों ने साढ़े तीन लाख की चोरी की. इसके बाद 13 दिसंबर को लक्ष्मी चौक के समीप सभी युवक केबल बिछाने का कार्य करने पहुंचे. रात्रि करीब ढाई बजे युवक मंदिर के बगल वाले गेट का ताला तोड़ मंदिर में प्रवेश किया और मुकूट, डरकश, टिका और दानपात्र के पैसे की चोरी कर ली. इस मंदिर से चोरों ने तीन लाख की चोरी की.
BREAKING NEWS
Advertisement
महामाया मंदिर व मां लक्ष्मी मंदिर में चोरी की घटना देने वाले 11 चोर गिरफ्तार
महामाया मंदिर व मां लक्ष्मी मंदिर में चोरी की घटना देने वाले 11 चोर गिरफ्तार- पकड़े गये सभी चोर समस्तीपुर व बेगूसराय के रहने वाले -केबल बिछाने के दौरान चोरी की घटना को देते थे अंजाम- पुलिस बेगूसराय व समस्तीपुर में सामान बरामदगी के लिये कर रही छापेमारी मुजफ्फरपुर. जूरन छपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement