18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों के पांच साल के काम – काज का बनेगा डाटा बेस

पंचायतों के पांच साल के काम – काज का बनेगा डाटा बेस – सभी बीडीओ को पंचायत सचिव के माध्यम से रिकार्ड तैयार करने के निर्देशउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरपंचायतों में विगत पांच साल में हुए विकास कार्यों की कुंडली तैयार होगी. सभी बीडीओ को पंचायत सचिव के माध्यम से डाटा तैयार करवाने का निर्देश दिया गया […]

पंचायतों के पांच साल के काम – काज का बनेगा डाटा बेस – सभी बीडीओ को पंचायत सचिव के माध्यम से रिकार्ड तैयार करने के निर्देशउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरपंचायतों में विगत पांच साल में हुए विकास कार्यों की कुंडली तैयार होगी. सभी बीडीओ को पंचायत सचिव के माध्यम से डाटा तैयार करवाने का निर्देश दिया गया है. डाटा बेस को पंचायत प्रशाखा में सुरक्षित रखा जायेगा. इसी आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार होगी. इसमें पंचायत में दस साल में पदस्थापित पंचायत सचिव व पंचायत के मुखिया का ब्यौरा भी होगा. साथ ही वर्तमान पंचायत सचिव व मुखिया के नाम शहर व गांव के आवास का पता होगा.ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य के बेहतर मॉनिटरिंग के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से यह दिशा निर्देश दिया गया है. डाटा बेस में यह रहेगी जानकारी – वर्तमान व पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव के नाम (प्रभार सूची के साथ ब्योरा )- पंचायत के पांच साल के जन्म व मृत्यु के निबंधन का ब्योरा – कॉलेज, हाई स्कूल, प्राइमरी स्कूल के नाम व उपलब्ध संसाधन – स्वास्थ्य केंद्रों की विस्तृत जानकारी व आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या – पंचायत में विद्युतीकरण की स्थिति, बिजली से वंचित गांव, वंचित परिवार की संख्या व निदान के लिए सुझाव – पिछले पांच साल में के इंदिरा आवास लाभुकों की संख्या, व्यय हुए राशि का लेखा-जोखा व अधूरे इंदिरा आवासों की संख्या – पंचायतों में कच्ची-पक्की सड़क की स्थिति, कितने टोले में सड़क नहीं है- मनरेगा में लगाये गये कितने पौधे जीवित है, कितने सुख चुके है, सूखे वृक्ष के स्थान पर कितना पौधा लगाया गया.- पीडीएस दुकानों की संख्या, दुकानदार का नाम – पता व मोबाइल नंबर – योजनाओं पर किये गये व्यय के संबंध में पंचायत में संधारित रोकड़ पंजी का ब्योरा, बैंक के खाता, जमा व अवशेष राशि- पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, पंचायत सरकार भवन की उपलब्धता, उपयाेगिता व समस्याएं – पंचायत की जनसंख्या (महिला व पुरुष )- पंचायत में चेरागी व बेचिरागी गांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें