17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंखे पथरा गयी पर जगदीश को नही मिला वृद्धापेँशन

आंखे पथरा गयी पर जगदीश को नही मिला वृद्धापेँशनसबहेड-तीन बार आरटीपीएस मे दिया आवेदन,किँतु टाइम आउट के बाद भी नही मिला जबाब,डीएम से गुहार भी न आया काम,फोटोप्रतिनिधि, मीनापुरसमय पर काम हो इसके लिये लोक सेवाओं का अधिकार (आरटीपीएस) लागू किया. किंतु यहां पर भी समय से काम न हो तो लोग क्या करें. अब […]

आंखे पथरा गयी पर जगदीश को नही मिला वृद्धापेँशनसबहेड-तीन बार आरटीपीएस मे दिया आवेदन,किँतु टाइम आउट के बाद भी नही मिला जबाब,डीएम से गुहार भी न आया काम,फोटोप्रतिनिधि, मीनापुरसमय पर काम हो इसके लिये लोक सेवाओं का अधिकार (आरटीपीएस) लागू किया. किंतु यहां पर भी समय से काम न हो तो लोग क्या करें. अब मुकसुदपुर पंचायत के चक्रधारी उर्फ ढ़ेढ़िया गांव के जगदीश राय का मामला देखें. वृद्धावस्था पेंशन के लिए वे दर-दर भटक रहे हैं. बीपीएल श्रेणी में आने वाले पैंसठ वर्षीय जगदीश राय लंबे समय से वृद्धावस्था पेंशन के लिये परेशान हैं. उन्होने आरटीपीएस में 31 दिसम्बर 2013 को पहला आवेदन दिया. 11 फरवरी 2014 को इसके निष्पादन की तिथि थी. लेकिन हुआ कुछ नहीं. फिर उन्होंने दूसरा आवेदन 9 दिसम्बर 2014 व तीसरा 21 अप्रैल 2015 को दिया. उनके सभी आवेदन टाइम आउट हो गये. पेंशन स्वीकृत होने की आस में उनकी आंखें पथरा गयी हैं. इधर आठ दिसम्बर को उन्होंने डीएम से न्याय की गुहार लगायी. पंचायत सचिव प्रभात नारायण ने मामले से अनिभिज्ञता जतायी है.उन्होने बताया की आरटीपीएस के आवेदन के साथ आवेदक उनसे मिलें. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आवेदक उनसे मिलें वे मामले की पूरी जांच करवायेंगे.उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उठा कालाबाजारी का मामला प्रतिनिधि, मीनापुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने की. इसमें ऊंची कीमत पर खाद की बिक्री का मामला गरमाया रहा. निर्णय लिया गया कि खाद के मूल्य पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कहा गया कि उर्वरक का सबसे ज्यादा लाइसेंसी दुकानें तुरकी के आसपास है. आवंटन भी सबसे ज्यादा होता है. किंतु मीनापुर के किसान इसके लाभ से वंचित हो जाते हैं. तुरकी सीतामढ़ी का सीमावर्ती है. इसलिये सीतामढ़ी के रास्ते नेपाल में कालाबाजारी की जाती है. अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है. कालाबाजारी रोकने के लिए प्रखंड मुख्यालय के आसपास की दुकानों को ज्यादा खाद का आवंटन मिलेगा. रेट पर नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स का गठन होगा. उचित दर पर यूरिया नहीं बेचने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. बैठक को बीएओ महेंद्र साह, पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला गुप्ता, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मणिशंकर शाही, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुलतान अहमद खां व सीपीआइ के अंचल मंत्री शिवजी प्रसाद उपस्थित थे.पलायन रोकने को लेकर बने कारगर कानूनदासता व मानव व्यापार पर कार्यशाला का आयोजनफोटो मीनापुर. आइडीएफ संस्था की ओर से द फ्रीडम फंड एवं जेनेवा ग्लोबल संपोषित दासता एवं मानव व्यापार उन्मूलन परियोजना के तहत मंगलवार को प्रखंड किसान भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद‍्घाटन बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने किया. सेमिनार में उन्होंने कहा कि कि पलायन बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसको रोकने के लिए कारगर उपाय चाहिये. इसके लिये सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जरूरी है. पंजीयन के बिना सुरक्षित पलायन संभव नहीं है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि स्कूल में शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करावें. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकुमार ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरुक होना होगा. संचालन आइडीएफ के टीम लीडर शकील अनवर ने किया. सेमिनार में मणिशंकर शाही, सच्चिदानंद कुशवाहा, शिवजी प्रसाद, प्रखंड समन्वयक कपिलेश्वर कुमार,पप्पू कुमार, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे.आज मंगल के दिनमा शुभे हो शुभेविवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर मटकोर का आयोजनविवाह पंचमी पर राघोपुर जानकी स्थान में होगा भव्य आयोजन प्रतिनिधि, मीनापुर कहमा के पीयर माटी, कहमा के कुदाल हे, कहमा के सात सुहागिन माटी कोरे जाए हे… गीत गाती जब मंगलवार की शाम महिलाओं की टोली निकलीं तो अनोखी छटा बन गयी. वैवाहिक माहौल बन गया. अवसर था विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर भगवान राम के पूजा मटकोर का. इधर मटकोर की परंपरा निर्वहन के दौरान जब महिलाओं ने अएलै शुभ के लगमा शुभे हो शुभे जैसी गीतों से माहौल को मंगलमय बना दिया. मालूम हो कि क्षेत्र में विवाह पंचमी का भव्य आयोजन होता है. खासकर मुस्तफागंज, राघोपुर जानकी स्थान, महदेइया, डेराचौक, रामनगर, टेंगरारी व खरार के आयोजन तो प्रसिद्ध हैं. यहां राम विवाहोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हाथी-घोड़े व विविध झांकी के साथ इन स्थानों से शाही बारात बुधवार को निकलेगी. डेरा चौक में नामचीन लोक कलाकार विजेंद्र गिरी व तपेश्वर चौहान प्रस्तुति देंगे. व्यवस्थापक संजीव कुशवाहा ने बताया कि सोरठी बृजभार व लंका दहन का भी आयोजन किया जायेगा. वहीं मुस्तफागंज राम विवाह उत्सव समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया की लोक परंपरा की अद्भुत छटा के साथ बारात महदेइया रामजानकी मंदिर पहुंचेगी. वहीं कालाकार अशोक दीवाना ने श्रीराम-जानकी बैठे हैं मेरे सीने में….गीत की प्रस्तुती कर मन मोह लिया. सुनो ए गजानन, गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कैलाश कव्वाल ने की. मिथिलेश गुप्ता, पवन कुमार, रमेश कुमार, संतोष कुशवाहा, कुमार पियुष, रवि, दिलीप, अजय राउत ने बताया कि सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना के बाद मटकोर किया गया. सुबह में लग्न भी भेजा गया. दूसरी ओर राघोपुर जानकी स्थान में भी राम विवाह की भव्य तैयारी है. महदेईया मठ पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बारातियो के स्वागत की पूरी तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें