Advertisement
शहर को स्मार्ट करने में लगेंगे 1020 करोड़!
मुजफ्फरपुर : टॉप-20 कंपटीशन में अगर अपना शहर चयनित होता है, तब प्रथम फेज में शहर को स्मार्ट बनाने पर 1020 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे सरैयागंज टावर चौक से सटे करीब पांच सौ एकड़ एरिया को रेट्रोफिटिंग के जरिये स्मार्ट बनाया जायेगा. यानी ज्यादा तोड़फोड़ किये बगैर सालों पुराने मुहल्लों को सुंदर बनाया जायेगा. […]
मुजफ्फरपुर : टॉप-20 कंपटीशन में अगर अपना शहर चयनित होता है, तब प्रथम फेज में शहर को स्मार्ट बनाने पर 1020 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे सरैयागंज टावर चौक से सटे करीब पांच सौ एकड़ एरिया को रेट्रोफिटिंग के जरिये स्मार्ट बनाया जायेगा. यानी ज्यादा तोड़फोड़ किये बगैर सालों पुराने मुहल्लों को सुंदर बनाया जायेगा. इसमें वार्ड नंबर 11, 20, 21, 22 व 23 शामिल है.
प्रस्ताव कंसल्टिंग एजेंसी आलिया ने तैयार किया है, जिसे नगर विकास विभाग की ओर से केंद्र सरकार को भेजा गया है. प्रस्ताव में भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन फ्लाइओवर व एक दर्जन से अधिक स्वचालित पार्किंग सिस्टम डेवलप करने का भी प्रस्ताव है. रोशनी व सुरक्षा के ख्याल से पूरे शहर में एलइडी लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी करोड़ों की राशि खर्च करने का प्रस्ताव भी है.
जूरन छपरा से लेकर सरैयागंज टावर चौक होते हुए डीएन हाइ स्कूल तक, रामदयालुनगर में रेलवे फ्लाइओवर व अघोरिया बाजार में एक-एक फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसी प्रस्ताव के सहारे अपने शहर को टॉप-20 में जगह दिलाने की तैयारी है. इसमें कितना कामयाबी मिलेगी, ये तो आनेवाले समय में पता चलेगा.
एलएस कॉलेज व चक्कर मैदान बनें वॉकिंग एरिया?
स्मार्ट सिटी टॉप-20 कंपटीशन से पूर्व दूसरे राउंड तक में तैयार किये गये प्रोजेक्ट की तारीफ हो रही है. केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपलोड बीस पेज के प्रोजेक्ट को देख लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसको ध्यान में रखकर फाइनल प्रोजेक्ट बनाया गया है. इसमें कुछ महत्वपूर्ण सुझाव आये हैं.
अंजय कुमार नामक व्यक्ति ने एलएस कॉलेज व चक्कर मैदान के ग्राउंड को वॉकिंग एरिया के रूप में डेवलप करने का सुझाव दिया है. सुरक्षा के ख्याल से दोनों फिल्ड की घेराबंदी कर जगह-जगह हाइटेक मेटल डिटेक्टर सिस्टम लगाने के साथ सीसीटीवी कैमरा व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की बात कही है. मैदान में पीने के पानी से लेकर बैठने की व्यवस्था करने की बात भी कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement