13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहचान कर अजय को मारी गयी गोली

मुजफ्फरपुर : ल्ला व्यावसायी अजय कुमार को गोली मारने के पहले अपराधियों ने उसके चेहरे से मोफलर हटाकर देखा था. इस दौरान अजय व अपराधियों में बकझक भी हुई थी. सोमवार को मिठनपुरा थाना पर अपराधियों से बरामद स्कूटी की डिग्गी की जांच के लिए पहुंचे उसके भाई सुनील ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष उक्त […]

मुजफ्फरपुर : ल्ला व्यावसायी अजय कुमार को गोली मारने के पहले अपराधियों ने उसके चेहरे से मोफलर हटाकर देखा था. इस दौरान अजय व अपराधियों में बकझक भी हुई थी. सोमवार को मिठनपुरा थाना पर अपराधियों से बरामद स्कूटी की डिग्गी की जांच के लिए पहुंचे उसके भाई सुनील ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष उक्त बातों का खुलासा किया.
पुलिस जांच में अजय के जमीन कारोबारी होने के भी मामला का खुलासा हुआ है. पुलिस अब अजय हत्याकांड को इन दाेनों पहलू से जोड़कर जांच कर रही है. सोमवार की सुबह मृतक गल्ला व्यवसायी अजय के भाई सुनील के साथ ही अन्य परिजन मिठनपुरा थाना पर पहुंचे.
नगर डीएसपी आशीष
आनंद ,नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व मिठनपुरा के अपर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह भी वहां मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में सुनील ने स्कूटी की डिग्गी खोली. लेकिन डिग्गी में कुछ भी नहीं था. सुनील ने मिठनपुरा थाना पर अपर थानाध्यक्ष से बातचीत के क्रम में बताया कि घटना की रात वही स्कूटी ड्राइव कर रहा था. अजय पीछे बैठा था.
अपराधियों ने स्कूटी रोकने के बाद अजय के मुंह पर से मफलर हटा दिया. इस दौरान अपराधियों से अजय की तीखी झड़प भी हुई. उसके बाद उसके सीने में गोली मार दी. एक अपराधी सुनील के कंधे पर पैर से वार किया. जब सुनील गिर गया, तो वह स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया.
पूर्व में जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था अजय
अजय एक वर्ष पूर्व तक जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था. अजय के कई लोगों के पास लाखाें रुपये भी बकाया थे.बनारस बैंक चौक के एक जमीन व्यवसायी के पास अजय के साढ़े छह लाख रुपये बकाया होने की बात भी सामने आयी है. अजय के परिजनों ने बताया कि इधर गल्ला व्यवसाय में आने के बाद से अजय जमीन के कारोबार से अपना हाथ खींच लिया था. लेकिन उसके लाखों रुपये कई लोगों के पास बकाया थे. इसके लिए अजय उनलोगों के पास बराबर तगादा भी कर रहा था.
अपराधियों की गिरफ्तारी को सघन छापेमारी
पुलिस ने अपराधियों के चिन्हित करने का दावा किया है. पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी. उक्त संदिग्ध द्वारा पुलिस को अजय हत्याकांड में शामिल अपराधियों के अहम सुराग दिये जाने की बात बतायी जा रही है.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मुशहरी में छापेमारी कर दाे और संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस पूछताछ के लिए लिये गये तीनों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें