एक्सपायर दवा बेचने पर दुकानदार पर एफआइआर स्वास्थ्य विभाग ने टीएमबी फार्मास्यूटिकल्स में की छापेमारीदुकान का नहीं मिला लाइसेंस, काफी मात्रा में एक्सपायर दवा बरामदवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरदवा दुकानों के खिलाफ जांच अभियान के क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भगवानपुर के सहजानंद कॉलोनी स्स्थित टीएमबी फार्मास्यूटिकल्स में छापेमारी की. इस दौरान काफी मात्रा में एक्सपायर दवा मिली. दुकानदार राजू कुमार मिश्रा के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जांच टीम ने एफआइआर में जांच का बहिष्कार करना, दूसरे जगह का लाइसेंस होना व एक्सपायर दवा बेचने की बात कही है. जांच टीम दोपहर में दुकान पर पहुंची थी. दुकान के प्रोपराइटर राजू कुमार मिश्रा को दुकान पर आने के लिए फोन किया गया. लेकिन वे नहीं आये. जांच टीम को उनके इंतजार में दो घंटे तक रुकना पड़ा. अंत में दुकान के कर्मचारियों के सामने दुकान की जांच की गयी. जिसमें काफी मात्रा में एक्सपायरी दवा बरामद हुई. साथ ही दुकान का लाइसेंस भी उस स्थल का नहीं पाया गया.एक्सपायरी दवा की होती थी बिक्रीड्रग इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा दुकान में एक्सपायर दवा जर्डोसेस 200 एमजी का 150 टैबलेट, एमओसीड सस्पेंशन का 59 बोतल व डेलवोसेट का 300 टैबलेट बिक्री के लिए रखा गया था. सभी को जब्त कर लिया गया है. टीम में अनुज्ञापन पदाधिकारी जावेदुल हक, नजीमुल रहमान, ड्रग इंस्पेक्टर ललन कुमार सिन्हा, वसीम अख्तर व रईस आलम शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक्सपायर दवा बेचने पर दुकानदार पर एफआइआर
एक्सपायर दवा बेचने पर दुकानदार पर एफआइआर स्वास्थ्य विभाग ने टीएमबी फार्मास्यूटिकल्स में की छापेमारीदुकान का नहीं मिला लाइसेंस, काफी मात्रा में एक्सपायर दवा बरामदवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरदवा दुकानों के खिलाफ जांच अभियान के क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भगवानपुर के सहजानंद कॉलोनी स्स्थित टीएमबी फार्मास्यूटिकल्स में छापेमारी की. इस दौरान काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement