थ्री नट थ्री की गोली पहुंच रही अपराधियों के पास – डकैती के दौरान अपराधियों ने गृहस्वामी को थ्री नॉट थ्री की मारी गोली – ऑपरेशन कर निकाली गयी गोली देख पुलिस के होश उड़े – पुलिस ने एसएसपी को दी गोली की जानकारी मुजफ्फरपुर. पुलिस विभाग में सप्लाई होने वाली बुलेट थ्री नॉट थ्री की गोली अब अपराधियों के पास पहुंच रही है. अपराधी अब बुलेट थ्री नॉट थ्री की गोली से घटना को अंजाम दे रहे है. पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना के मोहम्मपुर सागर गांव में रविवार की रात संजय तिवारी के घर हुई भीषण डकैती के दौरान डकैतों ने जो संजय तिवारी को गोली मारी थी. उसे ऑपरेशन के बाद मां जानकी अस्पताल में सोमवार को निकाला गया. गोली निकाले जाने के बाद जब पुलिस गोली को देखा तो होश उड़ गये. उनका कहना था कि यह गोली तो थ्री नॉट थ्री की है. इधर संजय तिवारी की बॉडी से निकाली गयी गोली को पुलिस ने रख लिया है और जांच शुरू कर दी है. इधर अहियापुर पुलिस ने इस घटना की जानकारी एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को भी दे दी है. पुलिस विभाग में सप्लाई होने वाली बुलेट थ्री नॉट थ्री की सप्लाई कहीं किसी वरदी वाले तो अपराधियों को कर रहे है? अपराधियों के पास से थ्री नॉेट थ्री की गोली कहा से आयी,क्या अपराधियों का किसी वर्दी वाले से कनेक्शन है?कही किसी वर्दी वालों के रिश्तेदार ने पुरानी दुश्मनी में तों घटना को अंजाम नहीं दिया? यह तमाम सवाल थ्री नॉट थ्री की बुलेट मिलने के बाद उठ रहे है. पुलिस भी इन तमाम बातों से इंकार नही कर रही है कि बुलेट आखिर अपराधियों के पास कैसे पहुंची रही है.
Advertisement
थ्री नट थ्री की गोली पहुंच रही अपराधियों के पास
थ्री नट थ्री की गोली पहुंच रही अपराधियों के पास – डकैती के दौरान अपराधियों ने गृहस्वामी को थ्री नॉट थ्री की मारी गोली – ऑपरेशन कर निकाली गयी गोली देख पुलिस के होश उड़े – पुलिस ने एसएसपी को दी गोली की जानकारी मुजफ्फरपुर. पुलिस विभाग में सप्लाई होने वाली बुलेट थ्री नॉट थ्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement