आदेश बेअसर, 10 माह में जांच अधूरी मुजफ्फरपुर. सरकारी महकमे में काम की रफ्तार कितनी तेज है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विद्यालय के भवन निर्माण में रंगदारी मांगने की जांच वरीय उप समाहर्ता के आदेश पर भी 10 महीने में अधूरी है. मामला कुढ़नी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अनंत कमतैल का है. प्रधानाध्यापक जयमंगल ठाकुर ने शिकायत की थी कि मुखिया पति सुरेंद्र सिंह, शंभूनाथ सिंह व राम सहाय निवासी अनंत कमतैल विद्यालय भवन निर्माण में रंगदारी मांग रहे हैं. इसके चलते भवन निर्माण भी रुक गया है. प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में एक बार फिर डीएम के यहां परिवाद दिया है. वरीय उप समाहर्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी को पत्र लिखकर 9 फरवरी 2015 को जांच के लिए जारी आदेश की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. साथ ही यह लंबी अवधि बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं मिलने पर डीएम ने खेद प्रकट किया है. पत्र में कहा है कि परिवाद पत्र में अंकित तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट डीएम को उपलब्ब्ध कराएं.
Advertisement
आदेश बेअसर, 10 माह में जांच अधूरी
आदेश बेअसर, 10 माह में जांच अधूरी मुजफ्फरपुर. सरकारी महकमे में काम की रफ्तार कितनी तेज है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विद्यालय के भवन निर्माण में रंगदारी मांगने की जांच वरीय उप समाहर्ता के आदेश पर भी 10 महीने में अधूरी है. मामला कुढ़नी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अनंत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement