ग्रामीणों से घिरता देख लुटी गई मोटरसाइकिल छोड़ ताबड़तोड़ फायरिंग करते भागे सड़क लुटेरेरविवार की रात बखरा गॉव के अर्जून राय से पिस्तौल के बल पर लुट ली थी मोटरसाइकिलप्रातिनिधि,मोतीपुरथाना क्षेत्र के बखरी गांव के पास रविवार की देर रात दो मोटरसाइकिल पर सवार छह सशस्त्र अपराधियों ने बखरी निवासी अर्जुन राय की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (बीआर 06 पी 8850) लूट ली. विरोध करने पर उन्हें पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. हालांकि अर्जुन के शोर मचाने पर ग्रामीणों से घिरता देख फायरिंग करते हुये अपराधी भाग निकले. अर्जुन राय ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष लाल कमार पासवान ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि छानबीन की जा रही है.जानकारी के अनुसार रविवार की रात मोतीपुर से घर लौट रहे अर्जुन राय को उनके गांव के समीप दो मोटरसाइकिल ने ओवरटेक कर रोका. उसपर छह युवक सवार थे. रुकते ही पिस्तौल सटा कर उनकी मोटरसाइकिल छीन ली. विरोध करने पर पिस्तौल की बट से उन्हें मारा. अपराधियों को भागता देख जब अर्जुन राय ने शोर मचाया तो अगल-बगल के लोग गोलबंद होकर उन्हें रोकने का प्रयास करने लगे. घिरता देख अपराधियों ने बाइक रास्ते में छोड़ दी और फायरिंग करते पनसलवा की ओर भाग निकले. ग्रामीणों के मुताबिक चार राउंड फायरिंग की गयी. इस घटना से एक बार फिर मोतीपुर पुलिस की गश्ती पर सवाल उठे हैं. मोतीपुर, बरूराज से तीन ट्रांसफार्मर की चोरीमोतीपुर. रविवार की रात मोतीपुर और बरुराज थाना क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग तीन जगहों से चोरों ने तीन ट्रांसफार्मर गायब कर दिये. मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकेाट मिडिल स्कूल के निकट, बरूराज थाना क्षेत्र के सेमरा और हरनाहीं गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर की चोरी चले गये. जेई वरुण कुमार ने दोनों थाने में प्राथमिकी करायी है. दुकान का ताला तोड़ साठ हजार की चोरीमोतीपुर. कथैया थाना क्षेत्र के सिरसियां चौक स्थित प्रिंस कुमार सिंह की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने रविवार की रात तीन हजार नकद सहित साठ हजार मूल्य के सामान चुरा लिये. चोरी गये सामानों मे मोबाईल, चार्जर आदि शामिल हैं. दुकानदार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने प्राथमिकी की पुष्टि की.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामीणों से घिरता देख लुटी गई मोटरसाइकिल छोड़ ताबड़तोड़ फायरिंग करते भागे सड़क लुटेरे
ग्रामीणों से घिरता देख लुटी गई मोटरसाइकिल छोड़ ताबड़तोड़ फायरिंग करते भागे सड़क लुटेरेरविवार की रात बखरा गॉव के अर्जून राय से पिस्तौल के बल पर लुट ली थी मोटरसाइकिलप्रातिनिधि,मोतीपुरथाना क्षेत्र के बखरी गांव के पास रविवार की देर रात दो मोटरसाइकिल पर सवार छह सशस्त्र अपराधियों ने बखरी निवासी अर्जुन राय की हीरो होंडा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement