किसानों को लाभ नहीं देने वाले कृषि समन्वयक बरखास्त डीएओ ने कहा, काम नहीं करने वाले कर्मियों की जरूरत नहीं नो वर्क नो पेय के आधार पर कृषि विभाग में होने लगा काम किसानों से ऑनलाइन आवेदन नहीं कराने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर किसानों तक कृषि योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाने वाले कृषि विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. गायघाट के कृषि समन्वयक को सेवा से हटा दिया गया है. साथ किसानों से कृषि यंत्रों के लिए ऑन लाइन आवेदन नहीं कराने वाले बीएओ व कृषि समन्वयकों से भी स्पष्टीकरण हुआ है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि काम नहीं करने वाले कर्मियों की कृषि विभाग में बने रहने की जरूरत नहीं है. डीएओ आत्मा सभागार में अध्यक्षता में अनुमंडलवार कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. यहां कृषि यांत्रिकीकरण योजनाओं की समीक्षा की गई. योजना की समीक्षा के दौरान बैठक में अनुपस्थित साहेबगंज के कृषि समन्वयक कुमार रोहित का मानदेय ‘‘नो वर्क नो पेय’’ के आधार पर बंद कर दिया गया है. गायघाट के कृषि समन्वयक अब्दुल रब के लगातार बैठक में अनुपस्थित रहने व विभाग की योजनाओं में रुचि नहीं लेने के कारण सेवा मुक्त कर दिया गया है. गायघाट के प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अनुशंसा पर चयन मुक्त किया गया है. वैसे कृषि समन्वयक व प्रखंड कृषि पदाधिकारी को चिह्नित किया गया. जिन्होंने अभी तक ऑन-लाईन आवेदन लक्ष्य के अनुरूप नहीं किया गया है. चिह्नित किये गये प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. चेतावनी दी गई है कि हर हाल में दिनांक 18 दिसंबर 2015 तक लक्ष्य के अनुरूप पंचायतवार आवेदन पत्र प्राप्त कर लें. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जिसमें सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण)देवनाथ प्रसाद, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी ललन कुमार चौधरी, सहायक कृषि पदाधिकारी (रसायन), सांख्यिकी सहायक राजेश कुमार, जिला परामर्शी चावल व दलहन सुनील कुमार शुक्ला और डॉ अंजनी कुमार सिंह समेत सभी योजना प्रभारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक मौजूद थे.
Advertisement
किसानों को लाभ नहीं देने वाले कृषि समन्वयक बरखास्त
किसानों को लाभ नहीं देने वाले कृषि समन्वयक बरखास्त डीएओ ने कहा, काम नहीं करने वाले कर्मियों की जरूरत नहीं नो वर्क नो पेय के आधार पर कृषि विभाग में होने लगा काम किसानों से ऑनलाइन आवेदन नहीं कराने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर किसानों तक कृषि योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement