मुजफ्फरपुर: खगड़िया की रहने वाली शोभा (काल्पनिक नाम) को उसके सगे चाचा कैलाश ने ही देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया था. सोमवार को कोर्ट में 164 के बयान में उसने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं.
उसने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत बचपन में हो गया था. वह चाचा के यहां रहती थी. घर पर एक महिला अक्सर आती थी, जिसके बाद वह रोज बाजार जाती थी. वहीं महिला सीतामढ़ी की दूसरी महिला के यहां पहुंचा दी. उसने भागने का प्रयास किया तो दो आदमी के साथ उसे बोलेरो से बलिया भेज दिया गया. उस दोनों ने उसके साथ जबरन रेप भी किया. एक बूढ़ी औरत उसे भगा कर मुजफ्फरपुर ले आयी. वह भी मुझसे देह व्यापार का धंधा कराने लगी.
रोज नये आदमी के साथ बाहर भेजती थी. एक दिन हम सो रहे थे, तब वह अपने बेटा कृष्णा उर्फ छोटू से फोन पर नशा खिला कर दूसरी जगह ले जाने की बात बोल रही थी. वह दूसरे लड़का के साथ बाहर भेजी, भगवानपुर चौक पहुंचने पर पुलिस वाले को देख हम उनके पास चले गये, जिस पर वह लड़का भाग गया. उसने बताया कि कृष्णा व उसका बड़ा भाई निक्की भी रेप करता था. इनकार करने पर मारपीट की जाती थी. बयान में उसने घर जाने की इच्छा व्यक्त की है.
चाचा पर प्राथमिकी
आरती के बयान पर उसके सगे चाचा कैलाश व कृष्णा पर धारा 363,366(ए) व 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उसके चाचा ने एक महिला के हवाले उसे कर दिया था. साल भर पूर्व उसे सीतामढ़ी के खजूरबन्नी में रखा गया था. वहां पर उसे देह व्यापार कराया जाता था. इधर, प्रभारी सदर थानाध्यक्ष सुरेश मिश्र ने बताया कि सोमवार को कोर्ट में बयान कराया गया है. मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया जायेगा. मेडिकल के बाद कोर्ट से सुपुर्दगी का आदेश लिया जायेगा.