गो पालन बेहतर व्यवसाय : डीएम – 55 लाभुकों को गाय खरीद के लिए दी गयी सहायता राशि – आवेदन देने के तीन साल बाद लाभुकों को मिली राशि उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरगव्य विकास योजना के तहत सोमवार को 55 गो पालकों काे सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी लाभुकों को चेक दिया. कलेक्ट्रेट सभागार में हुए चेक वितरण कार्यक्रम में गो पालकों का हौसला बढ़ाते हुए डीएम ने गो व्यवसाय को अच्छी तरह चलाने का सुझाव दिया. इन सभी लाभुकों ने 2012- 13 में गाय क्रय करने के लिए सहायता राशि के लिए आवेदन दिया था. 39 लाभुकों ने अपनी लागत से गाय खरीद की थी, वहीं 16 लाभुकों ने बैंक से लोन लेकर गाय खरीदा था. लाभुकों में मंजू देवी को दस गाय के लिए दो लाख 45 हजार नौ सौ, मुकुल ठाकुर को दस गाय के लिए दो लाख 37 हजार, उमेश राय, राम इकबाल राय व राम कुमार झा को पांच गाय के लिए एक लाख 19 हजार एक सौ पचास रुपये का चेक दिया. गव्य विकास योजना के तहत लाभुकों द्वारा किये गये गाय क्रय का सत्यापन प्रखंडों के वरीय प्रभारी द्वारा किया जाना है. सत्यापन नहीं होने से गो पालकों को राशि नहीं मिल पायी थी. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह पूर्व बैठक कर प्रभारी पदाधिकारियों को सत्यापन रिपोर्ट देने का सख्त निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
गो पालन बेहतर व्यवसाय : डीएम
गो पालन बेहतर व्यवसाय : डीएम – 55 लाभुकों को गाय खरीद के लिए दी गयी सहायता राशि – आवेदन देने के तीन साल बाद लाभुकों को मिली राशि उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरगव्य विकास योजना के तहत सोमवार को 55 गो पालकों काे सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी लाभुकों को चेक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement