पछिया लायेगी जम्मू व हिमाचल वाली ठंड लोगों ने बितायी पांच वर्ष की सबसे ठंड रातछाया रहेगा कोहरा, देर से निकलेगी धूप ठंड से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपछिया हवा के कारण उत्तर बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी. यहां के मौसम पर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से पछिया हवा के साथ ठंड आयेगी. इन दोनों राज्यों में बर्फीली हवा चल रही है. बर्फ भी गिर रही है. ऐसे में वहां की ठंड यहां आना करीब-करीब तय है. सोमवार से मौसम बदल गया है. पुरवा की जगह पछिया हवा चलने लगी है. पछिया हवा चलने से रात का तापमान काफी गिर गया है. इस सीजन का सबसे ठंड रात सोमवार रहा. रात का तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह विगत पांच वर्षों में सबसे कम है. मौसम विभाग का कहना है कि इतनी ठंड 2010 में 14 दिसंबर को पड़ी थी. तब से कभी इतना तापमान नहीं गिरा. शनिवार को रात में तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को 4.7 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरावट दर्ज की गयी. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि पछिया हवा के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है. रात का तापमान काफी तेजी से गिरा है. ठंड धीरे-धीरे अधिक होगी. पछिया हवा के कारण यहां बाहर के ठंड का असर पड़ने की पूरी संभावना है. उत्तर बिहार में काफी देर तक कोहरा छाये रहेंगे. दोपहर में धूप निकल सकती है. लोगों को आगे के दिनों में सतर्क रहने की जरूरत है. वर्ष अधिकतम न्यूनतम तापमान 2015 22.8 7.62014 22.7 13.82013 26.2 11.42012 22.6 10.72011 14.9 8.72010 23.1 7.6
BREAKING NEWS
Advertisement
पछिया लायेगी जम्मू व हिमाचल वाली ठंड
पछिया लायेगी जम्मू व हिमाचल वाली ठंड लोगों ने बितायी पांच वर्ष की सबसे ठंड रातछाया रहेगा कोहरा, देर से निकलेगी धूप ठंड से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपछिया हवा के कारण उत्तर बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी. यहां के मौसम पर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से पछिया हवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement