24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल में फिर लगा अतक्रिमण

जीरोमाइल में फिर लगा अतिक्रमण फोटो माधव के फोल्डर में संवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर का सबसे व्यस्त चौराहा माने जाने वाला जीरोमाइल गोलंबर के चारों ओर के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक कवायद शनिवार को शुरू हुई. चौक से सीतामढ़ी जाने वाले सड़क में अतिक्रमण हटाया भी गया. एसडीओ पूर्वी व डीएसपी नगर के […]

जीरोमाइल में फिर लगा अतिक्रमण फोटो माधव के फोल्डर में संवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर का सबसे व्यस्त चौराहा माने जाने वाला जीरोमाइल गोलंबर के चारों ओर के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक कवायद शनिवार को शुरू हुई. चौक से सीतामढ़ी जाने वाले सड़क में अतिक्रमण हटाया भी गया. एसडीओ पूर्वी व डीएसपी नगर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाया गया. दुकानदारों को नोटिस दिया गया कि दोबारा दुकान लगाने पर जुर्माना किया जायेगा. लेकिन इसके बावजूद दूसरे दिन ही रविवार को अतिक्रमणकारियों ने फिर कब्जा जमा लिया. दूकानदार शनिवार को हटाये गये अपनी दुकानों को फिर से उसी स्थान पर सजा लिये. लेेकिन प्रशासन की ओर से दूसरे दिन मुआयना नहीं करने के कारण ये स्थिति हुई. हालांकि अभी जीरोमाइल गोलंबर के चारों ओर अतिक्रमण हटाना है. सोमवार को निगम व प्रशासन की टीम फिर जीरोमाइल चौक पर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करेगी. घेराबंदी से ही अतिक्रमण पर रोकचौक के चारों ओर दो साै मीटर की दूरी में घेराबंदी करने के लिए पूर्व में योजना बनी थी. दरभंगा रोड की ओर से मार्किंग भी की गई थी. छह माह तक दूकानदारों ने सड़क की जमीन पर दुकान नहीं लगाई. लेकिन प्रशासन की ओर से मॉनेटरिंग नहीं करने के कारण स्थिति पहले से और भयावह हो गई. इस बार अतिक्रमण हटाने के साथ घेराबंदी कर दी जाये तो चौक को अतिक्रमण मुक्त किया जा सकता है. बयान – जीरोमाइल गोलंबर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. चौक पर सरकारी जमीन में लगे सभी दुकानों को पीछे की ओर कर दिया जायेगा. अखाड़ाघाट पुल से लेकर एसकेएमसीएच तक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसका प्रस्ताव विभाग के पास भेज दिया गया है. ———– धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी —————————–दूसरी खबरफोटो माधव सड़क से नहीं हटा गिट‍्टी व बालू मुजफ्फरपुर : ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सड़क पर गिट‍्टी व बालू रखने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा चुका है. चेतावनी दी जा चुकी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर प्रतिदिन एक हजार रुपया जुर्माना लगाने के साथ निर्माण सामग्री को जब्त किया जायेगा. इसके बावजूद गिट‍्टी बालू सड़क से नहीं हटा रहे है. वहीं अब तक प्रशासन की ओर से भी कोई सख्ती नहीं की गई है. इस काम की जिम्मेदारी निगम प्रशासक को दी गई है. जिसमें उन्हें कहा गया था कि वह इसका सख्ती से पालन कराये. शहर में जगह-जगह निर्माण सामग्री का ढेर शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर गिट‍्टी बालू का ढेर लगा है. अखाड़ाघाट रोड से जीरोमाइल के बीच एक दर्जन से अधिक गिट‍्टी व बालू की दुकान है. वहीं निर्माण कार्य को लेकर रविवार को भी माड़ीपुर, गोला रोड, अंडी गोला, हरिसभा चौक सहित कई जगहों पर निर्माण सामग्री सड़क पर रखी है. लेकिन कही भी कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है. जबकि निगम प्रशासक को इस दिशा में कार्रवाई का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त ने ट्रैफिक की समीक्षा बैठक में दिया था. लेकिन अब तक निगम प्रशासन की ओर से सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री पर कोई जुर्माना नहीं किया गया. कहने पर नहीं मान रहे लोगनगर आयुक्त के निर्देश निगम के कर्मियों ने शहर में ऐसे में पांच दर्जन से अधिक स्थल को चिह्नित किया. जहां कार्रवाई को लेकर निगम कर्मी संबंधित व्यक्ति वरीय अधिकारियों के आदेश से अवगत कराया. लेकिन उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा. ऐसे में टैक्स दारोगा नूर आलम ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है कि इस काम के लिए उन्हें पुलिस फोर्स, ट्रैक्टर व लोडर एक साथ मुहैया कराया जाये. ताकि कार्रवाई की जा सके. ——————–तीसरी खबरफोटो माधव नहीं चला जांच अभियान मुजफ्फरपुर : शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार को लेकर बीते रविवार को शुरू हुआ वाहन जांच अभियान असर रविवार को कुछ खास नहीं दिखा. इक्के-दूक्के जगह पर ही वाहनों की जांच थोड़ी देर चली. चारों ओर लोग अपनी मनमानी करते नजर आये. इसमें सबसे अधिक मनमानी ऑटो चालकों की रही. सड़क किनारे की बात तो छोड़िये जीरोमाइल गोलंबर पर बीच सड़क पर एक साथ तीन चार ऑटो लगाकर ऑटो चालक यात्री को बुला रहे थे. यही नजारा शहर के सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, मोतीझील ओवरब्रिज, स्टेशन रोड, इमली-चट‍्टी मोड़, महेश बाबू चौक, जूरन छपरा, लक्ष्मी चौक सहित शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें