डीपीओ स्थापना प्रकरण में शिक्षक संगठन भी उतरे फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीपीओ स्थापना के पदभार को लेकर उपजे विवाद के बीच शिक्षक संगठन भी उतर आए हैं. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ व बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम व डीइओ के आदेश को सही ठहराया है, वहीं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ नगर इकाई ने आरडीडीइ के आदेश का पक्ष लिया. शिक्षक संगठनों के आमने-सामने आने के बाद यह मामला शांत होने की बजाय अब और गरमाने लगा है. शिक्षक नेताओं का कहना है कि यह मामला आगे भी जारी रहेगा, जब तक निर्णायक हल न निकल जाए. हालांकि इन सब से अलग विभाग के अधिकारी डीएम व आरडीडीइ के बीच का मामला मानकर चुप्पी साध लिए है. आरडीडीइ का पुतला फूंका, निलंबन की मांग परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीएम के आदेश पर आरडीडीइ द्वारा आपत्ति जताते हुए रोक लगाए जाने की निंदा की. शिक्षकों ने डीपीओ कार्यालय के सामने आरडीडीइ का पुतला फूंककर विरोध जताया तथा आरडीडीइ व डीपीओ अवनिंद्र सिन्हा के निलंबन की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी व संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि आरडीडीइ के संरक्षण में शिक्षा विभाग लूट व दलाली का अड्डा बना हुआ है. भ्रष्टाचार में लिप्त स्थापना कार्यालय के दो लिपिकों को डीइओ ने निलंबित कराया, उन्हें आरडीडीइ ने आरोप मुक्त कर दिया. प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखनलाल निषाद व कोषाध्यक्ष मायाशंकर कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने डीएम के आदेश को चुनौती देकर यह साफ कर दिया है कि जब डीएम का कुछ नहीं चल सकता, तो दूसरे की क्या औकात. कहा कि दोनों अधिकारियों के निलंबन की मांग को लेकर सोमवार से समाहरणालय के सामने धरना दिया जाएगा. इस मौके पर हिमांशु शेखर, ललित नारायण, ताजुल आरफीन, राजेश यादव, सुमन कुमार, नीरज द्विवेदी, रंजीत कुमार, राम सहाय, कल्याण कुमार, अशोक कुमार, राममोहन राय, सुनिल कुमार आदि थे. प्राशिसं गोप गुट ने डीएम के निर्णय को सराहा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला कार्यकारिणी की बैठक संघ भवन अस्पताल रोड पर हुई. अध्यक्षता करते हुए श्यामनंदन सिंह ने डीपीओ स्थापना का पदभार नीता कुमारी पांडेय को दिए जाने की सराहना की. सचिव पवन कुमार, उमेश ठाकुर, रामजी पर्वत, लल्लन भगत, शत्रुघ्न कुमार व उमेश कुमार लोकमान्य ने पूर्व डीपीओ स्थापना की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया. कहा कि नियम का हवाला देकर आरडीडीइ डीएम के आदेश को बदलने की बात चल रही है. चेतावनी दी कि अगर कोई बदलाव हुआ तो संघ इसके विरूद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा. विवाद को बताया डीइओ की साजिश जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की नगर इकाई के अध्यक्ष कमरूजमां व उप प्रधान सचिव राजीव रंजन ने डीपीओ स्थापना के पदभार को लेकर उपजे विवाद को डीइओ द्वारा प्रायोजित बताया है. कहा कि इस प्रकरण में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने डीइओ के आदेश को निरस्त कर पूर्व की स्थिति को बरकरार रखने का जो निर्णय दिया है, वह स्वागत योग्य है. संघ का यह आंकलन है कि जब भी शिक्षकों से संबंधित मामला पटरी पर आता है, तब कर्मचारी या पदाधिकारी को बदलकर डीइओ कार्य प्रभावित करते हैं. इस मौके पर जवाहर, परमानंद पासवान, जावेद अनवर आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीपीओ स्थापना प्रकरण में शक्षिक संगठन भी उतरे
डीपीओ स्थापना प्रकरण में शिक्षक संगठन भी उतरे फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीपीओ स्थापना के पदभार को लेकर उपजे विवाद के बीच शिक्षक संगठन भी उतर आए हैं. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ व बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम व डीइओ के आदेश को सही ठहराया है, वहीं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ नगर इकाई ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement