23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौंस जमाने को अफसरों के साथ घूमते हैं शक्षिक!

धौंस जमाने को अफसरों के साथ घूमते हैं शिक्षक! सिस्टम का खेल: -अधिकारी के संरक्षण पर शैक्षणिक कार्य से मिलती मुक्ति -विभाग से प्रतिनियोजन पर रोक के बाद भी विभाग में खेल संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग में इन दिनों मनमानी का खेल चल रहा है. यहां तक कि शिक्षक भी धौंस जमाने के लिए अधिकारियों […]

धौंस जमाने को अफसरों के साथ घूमते हैं शिक्षक! सिस्टम का खेल: -अधिकारी के संरक्षण पर शैक्षणिक कार्य से मिलती मुक्ति -विभाग से प्रतिनियोजन पर रोक के बाद भी विभाग में खेल संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग में इन दिनों मनमानी का खेल चल रहा है. यहां तक कि शिक्षक भी धौंस जमाने के लिए अधिकारियों के साथ घूमने लगे हैं. वैसे विभागीय स्तर से शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर रोक लगी हुई, फिर भी यह परंपरा बनी हुई है. विभाग के कई अफसरों के आगे-पीछे घूमते हुए कई शिक्षक किसी भी दिन मिल जाएंगे, जबकि उनके विद्यालय की रिकॉर्ड देखें तो वहां भी हाजिरी बनी हुई मिलेगी. राजकीय मध्य विद्यालय रेलवे कॉलोनी ब्रह्मपुरा में चार दिसंबर को विद्यालय अवर निरीक्षक जांच के लिए गई. उनके साथ नगर क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक मो एकरामुल हक भी थे. वह कार्यालय में जाकर अभिलेख चेक करने लगे तो प्रधानाध्यापक मदन मोहन श्रीवास्तव ने मना किया. आरोप है कि शिक्षक ने गाली-गलौज शुरू कर दी. यह सब विद्यालय अवर निरीक्षक के सामने हुआ. उन्हें जाते-जाते सभी अभिलेख सौंपने का निर्देश दिया. कहा कि शाम तक सारे अभिलेख कार्यालय में लाकर मो एकरामुल को सौंप दें. इस पर श्रीवास्तव ने डीइओ से मार्गदर्शन मांगा है. यह केवल बानगी है. इस तरह की मनमानी के चलते स्कूलों में पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है. सरकार स्कूलों में शैक्षिक माहौल सुधारने का दावा कर रही है, जबकि धरातल पर सबकुछ बेपटरी होता दिख रहा है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन भी नहीं हो रहा है. एक तरफ विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति जांची जा रही है, तो दूसरी ओर कई शिक्षक विद्यालयों से गायब रह रहे हैं और अधिकारियों की परिक्रमा करके न केवल अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं, बल्कि मौका आने पर अपना दबदबा दिखाने से भी नहीं चूकते. नगर आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण नगर आयुक्त सह सचिव नगर निगम नियोजन समिति ने प्राथमिक उर्दू विद्यालय-कल्याणी बाड़ा में नियोजित नगर शिक्षक मो एकरामुल हक से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रधानाध्यापक के साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार को अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता बताते हुए पूछा है कि क्यों न आपके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय. वहीं नगर क्षेत्र के विद्यालय अवर निरीक्षक से जवाब मांगा है कि नगर शिक्षक एकरामुल हक से किस अधिकार से बिना नियोक्ता की अनमुमति प्राप्त किए अपने कार्यालय से संबंधित कार्य करा रही है. डीपीओ स्थापना को दी जांच विद्यालय अवर निरीक्षक व नगर शिक्षक के खिलाफ मिली शिकायत की जांच डीइओ गणेश दत्त झा ने डीपीओ स्थापना को सौंपा है. मध्य विद्यालय लक्ष्मी चौक के प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर शर्मा ने विद्यालय अवर निरीक्षक के खिलाफ आरोप लगाया है कि उनके विद्यालय में बिना जांच को गए ही अनुपस्थित बताकर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं मदन मोहन श्रीवास्तव ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. डीइओ ने दोनों प्रधानाध्यापकों के आवेदन पत्र के प्रत्येक बिंदु की जांच कर मंतव्य के साथ तीन दिन के अंदर प्रतिवेदन देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें