28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद के खात्मे से होगी दुनिया में शांति

आतंकवाद के खात्मे से होगी दुनिया में शांतिसंसद पर हमले के 14वें वर्ष पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलिनागरिक मोर्चा व शहीद खुदीराम बोस चिता भूमि बचाओ अभियान समिति ने किया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसंसद पर हमले के 14वें वर्ष पर रविवार को नागरिक मोर्चा की ओर से शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शहीदों को […]

आतंकवाद के खात्मे से होगी दुनिया में शांतिसंसद पर हमले के 14वें वर्ष पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलिनागरिक मोर्चा व शहीद खुदीराम बोस चिता भूमि बचाओ अभियान समिति ने किया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसंसद पर हमले के 14वें वर्ष पर रविवार को नागरिक मोर्चा की ओर से शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर संस्था के महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आतंकवाद दुनिया के लिए खतरा है. इसे मिटा कर दुनिया में शांति हो सकती है. इस मौके पर अधिवक्ता डॉ सीपी शाही, परमेश्वरी देवी, डॉ दिनेश चौधरी, ओम प्रकाश तुलस्यान, आलोक कुशवाहा, अमरजीत कुमार, शिवजी सहनी, एसए आजाद सहित अनेक लोंगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उधर शहीद खुदीराम बोस चिता भूमि बचाओ अभियान समिति की ओर से भी शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. सदस्यों ने पहले मोमबत्ती जलाया. उसके बाद दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को नमन किया. कार्यक्रम में संस्था के संयोजक शशिरंजन उर्फ पिंकू शुक्ला, साकेत सिंह, विजय पांडेय, अमित कुमार, सौरभ, मोनू महतो, मयंक, धीरज कुमार, राकेश पासवान, सन्नी कुमार सहित कई सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें