बच्चों संग माता-पिता ने भी मोह लिया मन आयोजन: -शेमफोर्ड स्कूल में पैरेंट्स डे पर दिखाया जलवा -गीत, संगीत व नृत्य से दी आयोजन को ऊंचाई -तीन घंटे तक चला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर शेमफोर्ड स्कूल में रविवार को पैरेंट्स डे मनाया गया, जिसमें बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के लिए ही आयोजित था. अभिनय, गायन, नृत्य, भाषण व एकांकी देखकर सबकी आंखों में खुशी छलक उठी. बच्चों का साथ माता-पिता ने भी दिया. करीब तीन घंटे तक चले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया. विद्यालय की स्थापना के दो वर्ष 12 दिसंबर को ही पूरे हुए, जिससे आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार में भी उत्साह दिखा. पिछले दो वर्षों में विद्यालय ने मूल्यपरक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी बल दिया है, जिससे अलग पहचान बनी है. नगर विधायक व विद्यालय के चेयरमैन सुरेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जाहिर किया कि ये आगे भी अभिभावकों की मदद से बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे. प्रधानाध्यापिका श्वेता शालिनी ने अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया. एसोसिएट डाइरेक्टर ऋचा शर्मा ने कहा कि अभिभावकों के साथ मिलकर हम बच्चों को वे सारी सुविधाएं प्रदान करेंगे, जिससे वे सफल नागरिक बन सकें. कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय परिवार ने एकजुट होकर प्रयास किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बच्चों संग माता-पिता ने भी मोह लिया मन
बच्चों संग माता-पिता ने भी मोह लिया मन आयोजन: -शेमफोर्ड स्कूल में पैरेंट्स डे पर दिखाया जलवा -गीत, संगीत व नृत्य से दी आयोजन को ऊंचाई -तीन घंटे तक चला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर शेमफोर्ड स्कूल में रविवार को पैरेंट्स डे मनाया गया, जिसमें बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने गीत, संगीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement