18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार का पर्यटन सेंटर बनेगा शहर

उत्तर बिहार का पर्यटन सेंटर बनेगा शहरसहरसा के मत्स्यगंधा झील को बनाये पर्यटन स्थलपर्यटन मंत्री अनीता देवी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में पर्यटन के विकास के लिए शहर को सेंटर बनाया जायेगा. इससे यहां रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही बाहर से आने वालै सैलानियों को उत्तर बिहार के […]

उत्तर बिहार का पर्यटन सेंटर बनेगा शहरसहरसा के मत्स्यगंधा झील को बनाये पर्यटन स्थलपर्यटन मंत्री अनीता देवी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में पर्यटन के विकास के लिए शहर को सेंटर बनाया जायेगा. इससे यहां रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही बाहर से आने वालै सैलानियों को उत्तर बिहार के प्रमुख तीर्थ व ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन में सुविधा होगी. उक्त बातें पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने रविवार को प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद वे पर्यटन के क्षेत्र में विकास का मार्ग देख रही है. इसके लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है. सचिव के साथ बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है. मंत्री अनीता ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम किया जाना है. वे जल्द ही बैठक कर इसकी शुरुआत करेंगी.मत्स्यगंधा झील को बनाये पर्यटन स्थलपरिसदन में पहले से पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफ्फुर ने पर्यटन मंत्री अनीता देवी से औपचारिक भेंट की. बातचीत में मंत्री डॉ अब्दुल ने उन्हें कहा कि आप सहरसा जा रही हैं तो वहां मत्स्यगंधा झील को भी देखें. उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. मंत्री अनीता ने भी सहमति के स्वर में कहा कि वे उस झील को देखेंगी. पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकास उनकी प्राथमिकता में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें