24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारु में अवैध शराब फैक्टरी पकड़ायी

पारु में अवैध शराब फैक्टरी पकड़ायीउत्पाद विभाग ने छापेमारी चार कारोबारी गिरफ्तार देसी-विदेशी शराब व स्पिरिट बरामदएसडीओ पश्चिमी के नेतृत्व में छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसडीओ पश्चिमी रंजीता कुमारी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग ने रविवार को तीन जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी […]

पारु में अवैध शराब फैक्टरी पकड़ायीउत्पाद विभाग ने छापेमारी चार कारोबारी गिरफ्तार देसी-विदेशी शराब व स्पिरिट बरामदएसडीओ पश्चिमी के नेतृत्व में छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसडीओ पश्चिमी रंजीता कुमारी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग ने रविवार को तीन जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस दौरान टीम ने दो सौ लीटर विदेशी शराब, पांच सौ लीटर स्पिरिट व तीन सौ लीटर देसी शराब के साथ रेपर व खाली शराब की बोतल बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एसडीओ पश्चिमी के नेतृत्व में पारु थाना क्षेत्र के सरमसपुर में देवेंद्र राय के घर पर छापेमारी की गयी. यहां अवैध शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया गया है. देवेंद्र राय व विनोद राय के घर से टीम ने 12 कॉटून विदेशी शराब, दो सौ लीटर स्पिरिट, दो हजार 30 पीस रेपर, 60 खाली कॉटून व दो हजार खाली शराब की बोतल बरामद किया है. मौके से देवेंद्र राय व विनोद राय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मनियारी थाना क्षेत्र के पखई गांव में रवींद्र राय के घर हुई छापेमारी में 210 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया है. इस दौरान रवींद्र राय फरार हो गया. उधर, सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर कोठी में अनिल पासवान के घर छापेमारी की गयी. वहां से 240 लीटर देसी शराब के साथ 25 कॉटून विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से अनिल पासवान को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में सौरभ कुमार, नीलकमल, भिखाड़ी कुमार समेत सैप जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें