28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने फूंका कुलपति का पुतला

अभाविप ने फूंका कुलपति का पुतला भड़का गुस्सा: -विवि के प्रशासनिक भवन में किया प्रदर्शन, नारेबाजी -दलालों व भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की -छात्रों के आर्थिक व मानसिक शोषण का लगाया आरोप -छात्रनेता बोले, डिग्री के लिए परीक्षा विभाग कर रहा प्रताड़ित फोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रनेताओं ने […]

अभाविप ने फूंका कुलपति का पुतला भड़का गुस्सा: -विवि के प्रशासनिक भवन में किया प्रदर्शन, नारेबाजी -दलालों व भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की -छात्रों के आर्थिक व मानसिक शोषण का लगाया आरोप -छात्रनेता बोले, डिग्री के लिए परीक्षा विभाग कर रहा प्रताड़ित फोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रनेताओं ने शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. दुर्व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर कुलपति का पुतला फूंका. छात्रनेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में डिग्री के लिए परीक्षा विभाग छात्रों को प्रताड़ित करता है. दलालों व भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई किए बिना छात्रों का भला नहीं हाे सकता. छात्रनेताओं ने विश्वविद्यालय में कुलपति व विवि प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मुख्य द्वार पर पुतला दहन के बाद छात्रनेताओं ने कुलपति के कार्यप्रणाली नाराजगी जताई. अयोग्य व अक्षम बताते हुए कहा कि भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए वे हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं. छात्र विश्वविद्यालय द्वारा रोज प्रताड़ित हो रहे हैं. विवि का परीक्षा विभाग मजाक बनकर रह गया है. विवि छात्रों का मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहा है. छात्रनेता केशरी नंदन शर्मा ने कहा कि छात्र विवि द्वारा ठगी के शिकार हो रहे हैं. अराजकता की स्थिति यह है कि यहां सिर्फ पैसे देकर ही छात्रों का काम होता है. प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनंजय सिंह ने कहा कि कुलपति छात्रों से किए गए वादे भूल गए हैं. ऐसे में उन्हें इस्तीफा देकर वापस लौट जाना चाहिए. नगर सह मंत्री सोनू शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकारमय दिखता है. यहां डिग्री के लिए भी छात्रों काे संघर्ष करना पड़ता है. इस मौके पर अजीत कुमार, रणवीर कुमार, गुड्डू यादव, प्रशांत कुमार, श्रीराम बर्द्धन, विक्की आनंद, प्रभात कुमार, रिक्की राज, चंदन वर्मा, शशि राजन, दिव्यांशु, मंटू कुमार, आदित्य, दिग्विजय यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें