21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से हर माह आता था 16 किलो सोना

नेपाल से हर माह आता था 16 किलो सोनापूछताछ में अवधेश व सुमीत का खुलासा- एक खेप में चार से पांच किलो सोना लाते थे – ट्रेनों के माध्यम से होती थी सोने की तस्करी- एक खेप सोना लाने पर मिलते थे आठ हजार रुपयेसंवाददाता, मुजफ्फरपुर नेपाल से मुजफ्फरपुर के सोना मंडी में प्रतिमाह 16 […]

नेपाल से हर माह आता था 16 किलो सोनापूछताछ में अवधेश व सुमीत का खुलासा- एक खेप में चार से पांच किलो सोना लाते थे – ट्रेनों के माध्यम से होती थी सोने की तस्करी- एक खेप सोना लाने पर मिलते थे आठ हजार रुपयेसंवाददाता, मुजफ्फरपुर नेपाल से मुजफ्फरपुर के सोना मंडी में प्रतिमाह 16 किलो तस्करी का सोना आया करता था. इसके अनुसार नेपाल से 192 किलो सोना हर साल शहर की मंडी में पहुंचता था. यह सोना अवधेश पांडे व सुमित गोयनका लाया करते थे. वे एक खेप में चार से पांच किलो सोना लेकर आते थे. यहां की मंडी में आया सोना सिल्लीगुड़ी व दूसरे शहरों में भेजा जाता था. इतने बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी के बावजूद इसकी भनक कस्टम व रेल पुलिस को नहीं लगी थी. जबकि सोने की तस्करी ट्रेनों के माध्यम से ही हो रही थी. रक्सौल से होती थी सोने की डिलेवरीकस्टम से पूछताछ के दौरान अवधेश व सुमीत ने खुलासा किया कि कृष्ण कुमार जैन व संतोष जैन रक्सौल स्थित अपने मकान में ही सोने की डिलेवरी दिया करते थे. सोने की बिस्कुट देने के बाद अवधेश व सुमित को स्टेशन तक सुरक्षित छोड़ जाता था. बताया कि नेपाल से बिस्कुट लाने के बाद मुजफ्फरपुर में मुन्ना सोनार, धीरज व नीरज के साथ गौरव को बिस्कुट दिया करते थे. इसके बदले में सोने की बिस्कुट के पैसे दिये जाते थे. उसे संतोष जैन को ले जाकर दिया करते थे. इसके एवज में संतोष जैन मुझे आठ हजार रुपये दिया करते थे. दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से संतोष जैन व उसके भाई कृष्ण कुमार जैन के साथ गैर कानूनी काम में पूरी तरह सम्मिलित है. अवधेश व सुमित से किये 44 सवाल कस्टम अधिकारी ने सोना की तस्करी में शामिल अवधेश पांडे व संतोष जैन से कुल 44 सवाल पूछे थे. इनमें सोना कहां से लाकर किसे देते हैं, तस्कारी में कितने दिनों से शामिल हैं, तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इन 44 सवालों के जवाब में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया कि सोने का बड़ा कारोबारी रक्सौल में बैठे कृष्ण कुमार जैन व उसके भाई संतोष जैन हैं. कस्टम अधिकारी ने अपने सवाल के दौरान सभी तस्कर के पता व फोन नंबर की भी जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें