सर, छापेमारी के लिए पुलिस मांग रही गाड़ीपीड़ित छात्रा ने सिटी एसपी से लगायी गुहारसिटी एसपी ने छात्रा को दिया आश्वासनडीएसपी को मामले में संज्ञान लेने का दिया निर्देश बीए की छात्रा से यौन शोषण का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुरसर, झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले युवक की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. थाने पर जाकर कहने पर पुलिस वाले कहते हैं कि एक वाहन उपलब्ध करा दो तब छापेमारी करने जायेंगे. शनिवार को भगवानपुर रेवा रोड की बीए की छात्र साजिया (काल्पनिक नाम) सिटी एसपी आनंद कुमार से गुहार लगा रही थी. उसने सिटी एसपी से कहा, पुलिस वाले छापेमारी करने मुझे भी साथ चलने को कहते हैं. छात्रा की बात सुनने के बाद सिटी एसपी ने डीएसपी को मामले में संज्ञान लेने को कहा है. उन्होंने छात्रा को आश्वासन दिया कि जल्द मामले की जांच कर दोषी को गिरफ्तार किया जायेगा. छात्रा ने सिटी एसपी से कहा, उसका मेडिकल भी कराया गया है. उसकी रिपोर्ट में भी हेरफेर हो सकती है.छात्रा ने सिटी एसपी को जाहिद के साथ अपनी कई तसवीर भी दिखाई है.क्या है मामला बीए की छात्रा से शादी का झांसा देकर तीन साल तक कलबला मोहल्ला निवासी जाहिद हनफीन शारीरिक शोषण करता रहा. इस बाबत छात्र ने सदर थाने में पांच दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी.उसमें जाहिद के साथ उसके पिता साबिर इनफी उर्फ फूना बाबू को भी आरोपित बनाया है. छात्रा ने बताया कि जाहिद हनफीन पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है. जब उससे शादी के लिए दवाब बनाया तो वह शादी करने से इनकार कर दिया. उसके पिता जाहिद हनफीन के पिता से बात करने गये तो उसने भी अपने पुत्र की शादी कराने से इनकार कर दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सर, छापेमारी के लिए पुलिस मांग रही गाड़ी
सर, छापेमारी के लिए पुलिस मांग रही गाड़ीपीड़ित छात्रा ने सिटी एसपी से लगायी गुहारसिटी एसपी ने छात्रा को दिया आश्वासनडीएसपी को मामले में संज्ञान लेने का दिया निर्देश बीए की छात्रा से यौन शोषण का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुरसर, झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले युवक की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. थाने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement