27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना तस्करी का मामला: सुमित व अवधेश के घर छापा

मुजफ्फरपुर : शहर में कस्टम विभाग की छापेमारी पांचवें दिन भी जारी रही. लगातार हो रही छापेमारी से शहर के साेनारपट्टी, कल्याणी मसाला मंडी सहित कई जगहों पर हड़कंप मचा है. विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार सुमित गोयनका व अवधेश कुमार पांडेय के घर पर छापेमारी की. अधिकारियों […]

मुजफ्फरपुर : शहर में कस्टम विभाग की छापेमारी पांचवें दिन भी जारी रही. लगातार हो रही छापेमारी से शहर के साेनारपट्टी, कल्याणी मसाला मंडी सहित कई जगहों पर हड़कंप मचा है. विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार सुमित गोयनका व अवधेश कुमार पांडेय के घर पर छापेमारी की. अधिकारियों को यहां से कुछ भी नहीं मिला.
तीन दिसंबर को हुए थे गिरफ्तार
जीआरपी पुलिस ने तीन दिसंबर को सुगौली में छापेमारी कर बैंक रोड निवासी सुमित गोयनका व तीन पोखरिया निवासी अवधेश कुमार पांडेय को चार किलो सोना के साथ पकड़ा था. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को इनके घर भी छापेमारी की. बैंक रोड स्थित सुमित के घर को देख कस्टम के अधिकारी बंगले झांकने लगे. सुमित के जर्जर घर में सिर्फ उसके बुढ़े पिता थे. अधिकारियों ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की. वहीं पुलिस को अवधेश के तीन पोखरिया स्थित किराये के मकान पर पहुंचने पर निराशा हाथ लगी. वहां उन्हें कोई नहीं मिला. पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि अवधेश की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार के लोग कहीं अन्यत्र पलायन कर गये हैं.
लगातार पांचवें दिन छापेमारी से लाखों का नुकसान. स्थानीय सोनारपट्टी व पान-मसाला मंडी के व्यवसायियों ने बताया कि लगातार पांचवें दिन कस्टम विभाग की छापेमारी ने व्यापार को चौपट कर दिया है. ग्राहक छापेमारी में शामिल पुलिस वाले को देख कर मंडी में नहीं आना चाह रहे हैं. पान मसाला मंडी में शुक्रवार को अपेक्षाकृत कुछ अधिक दुकानें खुलीं. लेकिन दुकान सशंकित दिखे. किसी भी पुलिस गाड़ी को देख भयातुर दुकानदार खिसकने के चक्कर में दिखे. दुकानदारों ने बताया कि लगातार पांच दिन से हो रही छापेमारी के कारण मंडी के दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें