डीपीओ स्थापना के पदभार पर घमासान शुरू आमने-सामने: -डीएम के निर्देश पर डीइओ ने दिया है नीता कुमारी पांडेय को चार्ज -नियोजन की खराब स्थिति पर मुख्य सचिव के आदेश पर कार्रवाई -आरडीडीई ने डीइओ के आदेश को रद करते हुए मांगा स्पष्टीकरण -डीइओ के जिले से बाहर होने के चलते पत्र पर नहीं हो सका निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीपीओ स्थापना के पदभार को लेकर घमासान शुरू हो गया है. डीएम के निर्देश पर डीइओ गणेश दत्त झा ने पदभार बदलने का आदेश जारी किया है, जिसके क्रम में डीपीओ डीपीइपी नीता कुमारी पांडेय ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. वहीं आरडीडीई विमला कुमारी ने डीइओ के आदेश को रद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. डीइओ कोर्ट के कार्य से पूरे दिन पटना में रहे जिसके चलते आरडीडीई के पत्र पर कोई निर्णय नहीं हो सका. अलबत्ता, इसको लेकर शिक्षा विभाग में देर रात तक खलबली मची रही. डीइओ का कहना है कि आरडीडीई के पत्र पर डीएम से मार्गदर्शन लेने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा. जिले में शिक्षक नियोजन की खराब स्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने डीपीओ स्थापना व नियोजन के पद से अवनिन्द्र कुमार सिन्हा हटाने का निर्देश दिया. इस पर डीइओ ने श्री सिन्हा को माध्यमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ का कार्यभार देते हुए डीपीओ डीपीइपी नीता कुमारी पांडेय को स्थापना व नियोजन का अतिरिक्त प्रभार दे दिया. शुक्रवार को पांडेय ने कार्यभार भी ले लिया. इस बीच आरडीडीइ विमला कुमारी ने डीइओ के आदेश को गलत बताते हुए उसे रद करने का पत्र जारी किया. विभागीय सूत्रों की मानें तो पत्र में आरडीडीई ने इस बात का जिक्र किया है कि दो साल के अंदर प्रभार बदलने के लिए उनका अनुमोदन जरूरी है, लेकिन इस मामले में उनका अनुमोदन नहीं लिया गया है. साथ ही यह भी कहा है कि नियोजन मामले की वे खुद ही जांच कर रही है, ऐसी स्थिति में प्रभार नहीं बदल सकते. हालांकि इस संबंध में काफी प्रयास के बाद भी मोबाइल नेटवर्क की गड़बड़ी के चलते आरडीडीई से बात नहीं हो सकी. क्या है मामला- शिक्षा विभाग में डीपीओ का पद सृजित करते हुए सरकार ने तय किया कि डीपीओ के कार्य का बंटवारा डीइओ करेंगे. अगर दो साल के भीतर सामान्य परिस्थिति में प्रभार बदलने की बात आई तो इसके लिए आरडीडीई से अनुमोदन कराना होगा. हालांकि कुछ दिनों बाद इसमें सुधार करते हुए एक नया नियम भी जोड़ दिया गया कि डीपीओ के कार्य का बंटवारा डीएम के अनुमोदन पर डीइओ करेंगे. पहले नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया. विभागीय लोगों का कहना है कि स्थापना के प्रभार के मामले में भी यही अड़चन आ रही है. नीता पांडेय ने लिया एकतरफा चार्ज डीइओ के आदेश के क्रम में शुक्रवार को नीता कुमारी पांडेय ने डीपीओ स्थापना व नियोजन का कार्यभार एकतरफा ही ग्रहण किया. पत्र जारी होने के दौरान वे छुट्टी पर थीं. गुरुवार को वापस लौटी तो डीइओ से प्रभार के संबंध में बात की और शुक्रवार को चार्ज लेने को कहा. इस संबंध में डीपीओ स्थापना व नियोजन अवनिंद्र कुमार सिन्हा को भी बता दिया. शुक्रवार को दोपहर सवा 12 बजे वे स्थापना कार्यालय पहुंच गईं. कुछ देर इंतजार के बाद एक कर्मचारी से श्री सिन्हा से बात करने को कहा. उन्हें बताया गया कि एक-डेढ़ घंटे में आएंगे. हालांकि वे न तो आए, न ही कोई सूचना दी. इसके बाद श्रीमती पांडेय ने एकतरफा प्रभार लेते हुए कामकाज भी शुरू कर दिया. कर्मचारियों को बुलाकर उनके कार्यों की जानकारी ली. साथ ही नियोजन व वेतन निर्धारण के संबंध में भी पूछताछ की. अधिकारी बोले- जिले में नियोजन की खराब स्थिति के संबंध में मुख्य सचिव से वीडियो कांफ्रेंसिंग में वार्ता हुई थी. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद ही डीपीओ स्थापना का प्रभार बदलने के लिए कहा गया. नियोजन कार्य में लापरवाही के कारण डीपीओ स्थापना के विरूद्ध पहले से ही आरोप पत्र गठित है. सामान्य परिस्थिति में प्रभार बदलने के लिए आरडीडी के अनुमोदन की जरूरत है, लेकिन जब कार्य प्रभावित हो रहा हो तो इसे सामान्य परिस्थिति नहीं मान सकते. वैसे शिक्षा विभाग का मामला है. अनुमोदन की जरूरत होगी डीइओ पत्र भेजकर आरडीडी से अनुमोदन करा लेंगे, लेकिन आदेश रद नहीं हो सकता. धर्मेंद्र सिंह, जिला पदाधिकारी-मुजफ्फरपुर — डीएम ने नियोजन की स्थिति खराब होने का मामला मुख्य सचिव के वीसी में उठाया था, जिसमें मिले निर्देश के क्रम में डीपीओ स्थापना का प्रभार बदलने का निर्णय लिया गया. ऐसे में कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए अवनिन्द्र कुमार सिन्हा को डीपीओ स्थापना व नियोजन के कार्यभार से मुक्त करते हुए नीता कुमारी पांडेय को चार्ज दिया गया है. शुक्रवार को उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया. क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा के पत्र की जानकारी मिली है. पटना में होने की वजह से पत्र नहीं देख सका. चूंकि डीएम के आदेश पर डीपीओ स्थापना का प्रभार बदला गया है, इसलिए आरडीडी का पत्र डीएम के समक्ष रखकर मार्गदर्शन लेंगे. तब तक नीता पांडेय ही स्थापना व नियोजन की डीपीओ रहेंगी. गणेश दत्त झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी-मुजफ्फरपुर —डीइओ के पत्र के आलोक में आज मैंने डीपीओ स्थापना व नियोजन का प्रभार ले लिया. इसकी सूचना डीइओ के साथ ही डीएम को भी भेज दी है. कार्यालय के कामकाज का निबटारा भी किया. डीइओ का आदेश रद होने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों का जो आदेश होगा, उसका पालन करेंगी. नीता कुमारी पांडेय, डीपीओ डीपीइपी तथा प्रभारी डीपीओ स्थापना व नियोजन
BREAKING NEWS
Advertisement
डीपीओ स्थापना के पदभार पर घमासान शुरू
डीपीओ स्थापना के पदभार पर घमासान शुरू आमने-सामने: -डीएम के निर्देश पर डीइओ ने दिया है नीता कुमारी पांडेय को चार्ज -नियोजन की खराब स्थिति पर मुख्य सचिव के आदेश पर कार्रवाई -आरडीडीई ने डीइओ के आदेश को रद करते हुए मांगा स्पष्टीकरण -डीइओ के जिले से बाहर होने के चलते पत्र पर नहीं हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement