12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकडों गरीब परीवार खाघ सुरक्ष योजना से वंचित.

सैकडों गरीब परीवार खाघ सुरक्ष योजना से वंचित.आर्थिक रूप से मजबूत लोग ले रहे योजना का लाभ.प्रतिनिधि, औराईआर्थिक व सामाजिक जनगणना में हुई गड़बड़ी का खामियाजा प्रखंड के सैकरों गरीबों काे भुगतना पड़ रहा है. राशन कार्ड से वंचित ऐसे गरीब प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. नाम जोड़ने के लिये दिये गये […]

सैकडों गरीब परीवार खाघ सुरक्ष योजना से वंचित.आर्थिक रूप से मजबूत लोग ले रहे योजना का लाभ.प्रतिनिधि, औराईआर्थिक व सामाजिक जनगणना में हुई गड़बड़ी का खामियाजा प्रखंड के सैकरों गरीबों काे भुगतना पड़ रहा है. राशन कार्ड से वंचित ऐसे गरीब प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. नाम जोड़ने के लिये दिये गये सैकड़ों आवेदन आज भी बंडल में बंध धूल फांक रहे हैं. दिये गये आवेदनों पर आज तक कोई कारवाई नहीं हुई. गिने-चुने लोगों को कार्ड देकर प्रशान ने पल्ला झाड़ लिया है. आंकड़े मुताबिक करीब बीस फीसदी गरीब आज भी राशन कार्ड से वंचित हैं. हद तो यह कि आर्थिक रूप से मजबूत कतिपय लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को नया गांव पंचायत के इंद्रजीत दास, कमलेश दास, महेश स्थान के जफर इमाम, सिमरी आलमपुर की रानी देवी आदि ने आपूर्ति विभाग को आवेदन सौंपा है. मामले को सीएम तक ले जाने की बात कही है. एमओ योगेंद्र ओझा ने बताया कि समस्या से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. वंचित परिवरों के लिये प्रयास किये जा रहे हैं. विधायक ने किया शुभारंभ जिप प्रतिनिघि ने किया गाजे बाजे के साथ विघायक का स्वागत.फोटो भी है. प्रतिनिधि, औराईविधायक डॉ सुरेंद्र राय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धरहरवा पंचायत के बेलसंड फार्म से पर्री अंबेदकर नगर तक 50 लाख की लागत से होनेवाली सड़क की कालीकरण की आधारशिला रखी. इससे पूर्व विधायक का भव्य स्वागत जदयू नेता रविंद्र मंडल ने किया.इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याएं उनके जेहन में है. प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरु कर दिया गया है. विकास का कार्य अब नहीं रुकेगा. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो एजाज, रामनरेश राय, नवल राय, देवशरण यादव, रामजतन राय, ध्रुव कुमार आदि थे.बाइक सवार जख्मी औराई. बाइक दुर्घटना में जनाढ पंचायत के बेनीपुर निवासी रंजित मांझी (25) शुक्रवार को बुरी तरह जख्मी हो गया. एसकेएमसीएच में उसकी चिकित्सा की जा रही है. बताया जाता है कि वह नशे में धुत्त था. एनएच 77 की रेलिंग में उसकी टीवीएस बाइक (बीआर 06 एफ 6631) टकरा गयी. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. चौकीदार इश्कीलाल राय ने घटना की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें