मुजफ्फरपुर: इस बार प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने के लिये अभिभावकों को जेब हल्की करनी होगी. उन्हें पंजीयन फॉर्म से लेकर नामांकन शुल्क तक की फीस में अधिक व्यय करना होगा. इसके साथ ही स्कूल संचालकों ने स्कूली फीस में भी बढ़ोतरी करने का मन बना चुके हैं. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने पंजीयन शुल्क से लेकर जूते तक में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि यह बढ़ोतरी पांच से दस फीसदी तक हो सकती है.
Advertisement
10 प्रतिशत तक फीस बढ़ाने की तैयारी में प्राइवेट स्कूल
मुजफ्फरपुर: इस बार प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने के लिये अभिभावकों को जेब हल्की करनी होगी. उन्हें पंजीयन फॉर्म से लेकर नामांकन शुल्क तक की फीस में अधिक व्यय करना होगा. इसके साथ ही स्कूल संचालकों ने स्कूली फीस में भी बढ़ोतरी करने का मन बना चुके हैं. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने पंजीयन […]
प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि जिस तरह से महंगाई बढ़ी है. उस अनुपात में नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी करना मजबूरी है. उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाय, लेकिन जल्द ही सभी संचालकों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा.
ढीली होगी जेब
स्कूल संचालकों का कहना है कि सब कुछ महंगा हो गया है. पिछले साल जो शिक्षक पांच हजार रुपये में पढ़ाया करते थे. वह इस साल वेतन बढ़ाने की बात कह रहे हैं. स्कूल की देख-रेख में भी अधिक खर्च होने लगा है. बसों के डीजल तक महंगे हो गये. बच्चों को अगर अच्छी शिक्षा देनी है तो अभिभावकों को थोड़ी जेब तो हल्की करनी ही पड़ेगी. माना जा रहा है कि स्कूल संचालक पांच से दस फीसदी तक फीस बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement