डीएम ने खुद संभाली स्वास्थ्य व्यवस्था की कमानकार्यक्रम पदाधिकारियों से मांगी कार्ययोजना क्षेत्र भ्रमण का रूटीन भी किया तलब, देनी होगी रोज की प्रगतिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की कमान डीएम ने खुद ले ली है. वे अब सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति के साथ आने वाले मरीजों व उसके इलाज का ब्योरा ले रहे हैं. डीएम ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को एक महीने की आगामी कार्ययोजना तैयार कर भेजने को कहा है. साथ ही क्षेत्र भ्रमण के रोज का रूटीन भी तलब किया है. स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी पहले डीएम को कार्ययोजना की जानकारी दे रहे हैं. इसके बाद सिविल सर्जन को इससे अवगत करा रहे हैं. डीएम ने सहायक समाहर्ता डॉ आदित्य प्रकाश को मॉनटरिंग की जिम्मेवारी दी है. डॉ आदित्य पीएचसी का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट डीएम को सौंप रहे हैं. डीएम इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएस व संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण ले रहे हैं. सूत्रों की माने तो मुख्यालय से भी डीएम को सभी विभागों की मॉनटरिंग का निर्देश मिला है. उन्हें हर महीने मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्रगति रिपोर्ट देनी है.
Advertisement
डीएम ने खुद संभाली स्वास्थ्य व्यवस्था की कमान
डीएम ने खुद संभाली स्वास्थ्य व्यवस्था की कमानकार्यक्रम पदाधिकारियों से मांगी कार्ययोजना क्षेत्र भ्रमण का रूटीन भी किया तलब, देनी होगी रोज की प्रगतिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की कमान डीएम ने खुद ले ली है. वे अब सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति के साथ आने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement