पांच बिंदुओं पर देनी है साप्ताहिक रिपोर्ट शिक्षा का हाल: -सरकार की प्राथमिकता के बाद विभाग गंभीर -बीइओ जांच के बाद बतायेंगे डीइओ को स्थिति -मुख्य सचिव ने वीसी में डीएम को दिया है निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने को लेकर सरकार के कड़े रुख के बाद विभागीय गतिविधियां भी तेज हो गयी हैं. पांच बिन्दुओं की प्राथमिकता तय की गयी है, जिस पर हर हफ्ते जांच कर सरकार को रिपोर्ट भेजनी है. इसमें मौजूदा स्थिति और उसमें सुधार के लिए की गई कार्रवाई भी बतानी है. डीइओ गणेश दत्त झा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के विद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट भेजें. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम से विकास योजनाओं की जानकारी ली तथा सुधार के लिए कुछ निर्देश दिये. शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए पांच बिंदु तय किये, जिस पर प्रशासन व शिक्षा विभाग को प्राथमिकता के आधार पर काम करना है. इसमें शिक्षकों की नियुक्ति की स्थिति, वर्ग कक्ष के निर्माण की स्थिति, शौचालय निर्माण, मध्याह्न भोजन व विद्यालय भवन के लिए भूमि की उपलब्धता की स्थिति में सुधार की बात कही गयी है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही छात्र-छात्राओं को स्कूल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. मुख्य सचिव से मिले निर्देश के क्रम में डीएम ने डीइओ को पत्र लिखकर सभी रिपोर्ट समय से प्रतिवेदित करने को कहा है. साथ ही कहा गया है कि मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट करते हुए उसमें सुधार के लिए भी लगातार प्रयास किये जाये. यह रिपोर्ट बीइओ डीइओ को देंगे, जो डीएम के जरिए सरकार को भी भेजी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच बिंदुओं पर देनी है साप्ताहिक रिपोर्ट
पांच बिंदुओं पर देनी है साप्ताहिक रिपोर्ट शिक्षा का हाल: -सरकार की प्राथमिकता के बाद विभाग गंभीर -बीइओ जांच के बाद बतायेंगे डीइओ को स्थिति -मुख्य सचिव ने वीसी में डीएम को दिया है निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने को लेकर सरकार के कड़े रुख के बाद विभागीय गतिविधियां भी तेज हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement