21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार नहीं देने वाले पीओ की संविदा होगी समाप्त

रोजगार नहीं देने वाले पीओ की संविदा होगी समाप्तउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मनरेगा योजना में मजदूरों को रोजगार नहीं देने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कड़ी चेतावनी दी है. मनरेगा की समीक्षा के दौरान डीएम ने साफ शब्दों में कहा जो मजदूरों को कार्य दिवस सृजन नहीं करते है उनकी संविदा […]

रोजगार नहीं देने वाले पीओ की संविदा होगी समाप्तउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मनरेगा योजना में मजदूरों को रोजगार नहीं देने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कड़ी चेतावनी दी है. मनरेगा की समीक्षा के दौरान डीएम ने साफ शब्दों में कहा जो मजदूरों को कार्य दिवस सृजन नहीं करते है उनकी संविदा रद्द की जा सकती है. डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कांटी, कटरा, मीनापुर, मोतीपुर, मुरौल व मुशहरी प्रखंड में योजना की प्रगति काफी खराब है. इन प्रखंडों में मात्र 17 प्रतिशत कार्य दिवस सृजन किया गया है. जबकि विगत पिछले बैठकों में प्रत्येक पंचायत में 50-50 कार्य दिवस सृजन करने का निर्देश दिया गया था. कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट बनाकर स्कीम खोलने का निर्देश देते हुए बताया गया कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे इस संदर्भ में सहयोग लिया जाये. प्रत्येक योजना में सूचना पट‍्ट लगाने व सामाजिक वानकी के तहत प्रखंडों में पौधे लगवाने को कहा गया. सामाजिक वानकी में ट्राइ एजेंसी की तैयारी संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर डीएम ने जमकर फटकार लगायी. डीएम ने ट्राइ की साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश डीडीसी को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें