24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाखा कार्यालय का उद‍्घाटन

शाखा कार्यालय का उद‍्घाटनप्रतिनिधि, सकरास्थानीय बाजार में सहारा इंडिया के सुसज्जित कार्यालय का उद‍्घाटन गुरुवार को मंडल प्रमुख बच्चा झा व रिजनल हेड महेश कश्यप ने संयुक्त रूप से किया. मंडल प्रमुख ने मौके पर कहा कि अभिकर्ताओं व कर्मियों की मेहनत से सहारा इंडिया ने मुकाम हासिल किया है. शाखा प्रबंधक अरुण पाठक ने […]

शाखा कार्यालय का उद‍्घाटनप्रतिनिधि, सकरास्थानीय बाजार में सहारा इंडिया के सुसज्जित कार्यालय का उद‍्घाटन गुरुवार को मंडल प्रमुख बच्चा झा व रिजनल हेड महेश कश्यप ने संयुक्त रूप से किया. मंडल प्रमुख ने मौके पर कहा कि अभिकर्ताओं व कर्मियों की मेहनत से सहारा इंडिया ने मुकाम हासिल किया है. शाखा प्रबंधक अरुण पाठक ने शाखा की उपलब्धियां बतायीं. 23 का बंध्याकरणसकरा. रेफरल अस्पताल में गुरुवार को प्रभारी डॉ इरशाद आलम के नेतृत्व में बंध्याकरण शिविर लगाया गया. इसमें 23 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. यहां डॉ अनिता, जब्बार खां आदि थे.हादसे में बाइक सवार तीन जख्मीसकरा. एनएच 28 पर थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चाैक पर गुरुवार को कार एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भरती करवाया. घायलों में जोगनी गांव निवासी सुधीर पासवान, खुशबू कुमारी व रूबी कुमारी शामिल हैं. रेफरल अस्पताल से तीनो को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि करीब 11 बजे दिन में सुधीर अपनी स्प्लेंडर प्रो बाइक से पत्नी खुशबू व साली रूबी को चढ़ाकर घर से सकरा कॉलेज जा रहा था. एनएच पर चढ़ने के क्रम में तेज गति से आ रही वैगन आर कार (ओआर 1एसएच 9601) की चपेट में आ गया. कार एवं बाइक दोनों सड़क किनारे गड्ढे में पलट गये. कार पर केवल चालक था. वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. बाद में पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया. सूची व राशन कार्ड पर अंकित लाभार्थियों की संख्या में अंतरसकरा. जगदीशपुर बघनगरी पंचायत की खाद्य सुरक्षा योजना की सूची व राशन कार्ड पर अंकित लाभार्थियों की संख्या में अंतर की शिकायत मुखिया राजेश मिश्रा ने एमओ व बीडीओ से की है. आवेदन में कहा है कि पच्चीस लाभार्थियों के राशन कार्ड पर अंकित सदस्यों की संख्या व सूची पर अंकित संख्या में अंतर है. डीलर उन्हें सूची की संख्या के हिसाब से अनाज दे रहे हैं. इससे प्रत्येक परिवार के दो-तीन सदस्य राशन से वंचित हो रहे हैं. एमओ ने बताया कि सुधार के लिये जिला भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें