मुजफ्फरपुर: बिहार ने आठ सालों में काफी विकास किया है. सड़कों से लेकर बिजली में काफी सुधार हुआ है. पहले गांवों में बिजली को पोल नहीं दिखते थे. आज हर घर में बल्व जलता दिखता है.
यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है, लेकिन यह विरोधियों को पच नहीं रहा है. जनता को सच्चई बताने के लिए ही प्रमंडल स्तर पर संकल्प रैली का आयोजन किया गया है. यह बात सांसद रामचंद्र प्रसाद सिन्हा (आरसीपी सिन्हा) ने कही. वे जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार शर्मा के आवास पर 21 दिसंबर को एमआइटी में होनेवाली संकल्प रैली की तैयारी को लेकर हुई बैठक में बोल रहे थे. बैठक में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व वैशाली जिले के सभी जदयू सांसद, विधायक, एमएलसी, जिलाध्यक्ष व प्रदेश स्तर के नेता शामिल थे. उन्होंने नेताओं से रैली में लोगों को जुटाने के लिए घर-घर जाकर जागरूक करने को कहा.
यह थे उपस्थित : सांसद डॉ अनिल सहनी, सीतामढ़ी सांसद अजरुन राय, साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह राजू, कुढ़नी विधायक मनोज कुशवाहा, मीनापुर विधायक दिनेश प्रसाद, रून्नीसैदपुर की विधायक गुड्डी चौधरी, रंजू गीता, सतीश कुमार, एमएलसी राजकिशोर कुशवाहा, नंद कुमार राय, चंद्रशेखर प्रसाद चंद्रवंशी, रवींद्र यादव, सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद, वैशाली जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा, दुर्गेश राम, अरुण कुशवाहा, शीतल राम, डॉ भगवान लाल सहनी, इसराइल मंसुरी, विजय सहनी, गायत्री पटेल, संगठन महासचिव कुमारेश्वर, डॉ सतीश पटेल मौजूद थे.
पंचायत में करें प्रचार : आरसीपी सिन्हा ने पार्टी के नेताओं को जिला से लेकर पंचायत स्तर व वार्ड स्तर पर संकल्प रैली का प्रचार-प्रसार करने को कहा. ताकि, लोगों को जदयू के चुनाव चिह्न् के बारे में पता चल सके. उन्होंने पार्टी नेताओं को रैली की तैयारी में किसी तरह की परेशानी होने पर सीधे बातचीत करने को कहा. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता इरशाद हुसैन गुड्ड ने किया.