मुजफ्फरपुर: मीनापुर हाइ स्कूल में 25 नवंबर को राजद का प्रमंडलीय जनसभा सह कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इसकी तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता व नेता जुटे हैं. पार्टी नेता रैली की सफलता को लेकर जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सीएम राबड़ी देवी करेंगी. डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि होंगे. राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने बताया कि पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं के स्वागत के लिए फकूली से लेकर मीनापुर तक 151 तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा.
तैयारी में जुटे छात्र नेता : छात्र राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार विवि परिसर में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई. अध्यक्षता विवि अध्यक्ष दीपक कुमार व जिलाध्यक्ष चंदन यादव ने की. जिला महासचिव विवेक कुमार सिंह, संजय ठाकुर, गौरव साह, अमरनाथ सिंह, दीपक यादव, पवन लांबे, अनाम्या, रोहित कुमार, इम्तियाज, मो. मोइन, सद्दाम हुसैन ने विचार रखे.
अमर्यादित व्यवहार की निंदा : प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अधिवक्ता प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार को कचहरी परिसर में हुई. अध्यक्षता शशिभूषण सहनी ने की, जिसमें डीएम के सभागार जद यू व भाजपा विधायकों के बीच असंसदीय व्यवहार की निंदा की गई. साथ ही सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया. जद यू व भाजपा के नेताओं को अपनी बात संयम के साथ सदन में रखनी चाहिए. यहां अजय राय, मनोज सिंह, चंदेश्वर राम, घनश्याम महतो, मो. कासिम, सैयद एकबाल हसन, बैद्यनाथ सहनी, मणिकांत गुप्ता ने अपने विचार रखे.