अवैध शराब दुकानों पर करें कड़ी कार्रवाई फोटो : माधव 14 व 15 नंबर, उत्तर बिहार सभी संस्करण के ध्यानार्थ————————निबंधन, उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग के प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक- कहा, चार माह तक लगातार छापेमारी कर अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगायें- अवैध शराब पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ दर्ज करें प्राथमिकी- ससमय लाइसेंस शुल्क जमा नहीं करने वाले विक्रेताओं की दुकान करें बंद- सभी डीएम उत्पाद विभाग की नियमित व गहन समीक्षा करें – तिरहुत प्रमंडल के सभी डीएम व उत्पाद अधीक्षक बैठक में शामिल हुएसंवाददाता, मुजफ्फरपुर अवैध शराब की दुकान पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाये. यह निर्देश निबंधन, उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान प्रधान सचिव केके पाठक ने बुधवार को दिया. इसमें तिरहुत प्रमंडल के सभी डीएम व उत्पाद अधीक्षक मौजूद थे. उन्होंने उत्पाद अधीक्षकों को कहा कि लाइसेंस शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 तारीख निर्धारित है. ऐसे में निर्धारित तिथि पर खुदरा विक्रेता शुल्क जमा नहीं जमा नहीं करते हैं तो उनकी दुकानों को बंद करायें. साथ ही पैनल के दूसरे व तीसरे विक्रेता को दुकान आवंटित करें. अवैध शराब को पूर्णत बंद कराने काे लेकर प्रधान सचिव ने उत्पाद अधीक्षकों से कहा कि वे अगले चार माह तक सघन छापेमारी करें. अवैध शराब पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. कहा, इसके साथ बॉटलिंग प्लांट की जांच भी जरूरी है, क्योंकि खाली बोतलों में पुन: अवैध शराब भरकर नकली लेबल लगाकर बेची जाती है. उन्होंने नकली पैकिंग पर अंकुश लगाने को लेकर विभाग की ओर हो रही तैयारी के बारे में बताया. कहा, इसको लेकर एक होलोग्राम बनवाने व उसे बोतल की गर्दन पर लगवाने की विभागीय स्तर पर तैयारी चल रही है. प्रधान सचिव ने सभी डीएम से कहा कि वह उत्पाद विभाग की नियमित गहन समीक्षा करें, ताकि अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगे. समीक्षा बैठक में मुजफ्फरपुर डीएम धर्मेंद्र सिंह, पूर्वी चंपारण डीएम अनुपम कुमार, वैशाली डीएम रचना पाटिल, सीतामढ़ी डीएम राजीव रौशन व शिवहर डीएम राज कुमार सहित सभी जिलों के उत्पाद अधीक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अवैध शराब दुकानों पर करें कड़ी कार्रवाई
अवैध शराब दुकानों पर करें कड़ी कार्रवाई फोटो : माधव 14 व 15 नंबर, उत्तर बिहार सभी संस्करण के ध्यानार्थ————————निबंधन, उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग के प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक- कहा, चार माह तक लगातार छापेमारी कर अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगायें- अवैध शराब पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ दर्ज करें प्राथमिकी- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement