कोहरे की मार, 14 ट्रेनों की बुकिंग बंद- 77 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में कटौती- कई ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रहेंगी रद्द – 8 जनवरी से 29 फरवरी तक अस्थायी रूप से होगी प्रभावी- बुकिंग रुका, काउंटर से नहीं मिला रहा टिकट संवाददाता, मुजफ्फरपुरकोहरे को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा व सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने 8 जनवरी से 29 फरवरी तक अस्थायी रूप से कुछ ट्रेनों को रद्द व कुछ के फेरे में कटौती की है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से 14 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 77 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में कटौती की गयी है. रद्द ट्रेनों व परिचालन में कटौती की गयी ट्रेनों की बुकिंग पर रोक लगा दी गयी है. आरक्षण काउंटर से इन ट्रेनों बुकिंग बंद कर दी गयी है. सभी रेलवे स्टेशनों पर सूचना देकर प्रभावित सेवा के दिन आरक्षित टिकट की बुकिंग बंद करने का निर्देश दिया गया है. ये ट्रेनें हुईं रद्द 13119 व 13120 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस, 12537 व 12538 मुजफ्फरपुर-मड़ुआडीह एक्सप्रेस, 15203 व 15204 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, 15209 व 15210 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 15275 व 15276 सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस, 12873 व 12874 हटिया-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस ये ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रहेंगी रद्द 11061 व 11062 पवन एक्सप्रेस सोमवार,11065 पवन एक्सप्रेस दरभंगा से मंगलवार, 11066 पवन एक्सप्रेस दरभंगा गुरुवार, 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस सोमवार व शुक्रवार, 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गुरुवार व रविवार, 12259 सियालदह-नयी दिल्ली दूरंतो सियालदह बुधवार, 12295 संघमित्र एक्सप्रेस सोमवार व शुक्रवार, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, 12553 वैशाली एक्सप्रेस बरौनी-नयी दिल्ली शुक्रवार, 12554 वैशाली एक्सप्रेस नयी दिल्ली-बरौनी शनिवार, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-आनंद विहार बुधवार, 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गुरुवार, 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दरभंगा-नयी दिल्ली मंगलवार, शुक्रवार,12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नयी दिल्ली-दरभंगा बुधवार, शनिवार, 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा-नयी दिल्ली सोमवार, गुरुवार,12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नयी दिल्ली-दरभंगा मंगलवार, शुक्रवार,13006 अमृतसर मेल बुधवार, शनिवार,13019 बाघ एक्सप्रेस हावड़ा-काठगोदाम मंगलवार, शनिवार,13020 बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम सोमवार, गुरुवार, 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस हावड़ा-अमृतसर मंगलवार, शुक्रवार,13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया सोमवार, गुरुवार,13151 कोलकाता-जम्मुतवी एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी-आनंद विहार मंगलवार, शनिवार, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार सीतामढ़ी गुरुवार, रविवार, 14055 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली बुधवार, रविवार, 14673 शहीद एक्सप्रेस बुधवार, 14674 शहीद एक्सप्रेस शुक्रवार, 15027 मौर्य एक्सप्रेस सोमवार, शुक्रवार, 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस मंगलवार, 15211 जननायक एक्सप्रेस, मंगलवार, शुक्रवार, 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस रविवार, 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस मंगलवार, शुक्रवार, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार,18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस मंगलवार, शुक्रवार.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोहरे की मार, 14 ट्रेनों की बुकिंग बंद
कोहरे की मार, 14 ट्रेनों की बुकिंग बंद- 77 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में कटौती- कई ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रहेंगी रद्द – 8 जनवरी से 29 फरवरी तक अस्थायी रूप से होगी प्रभावी- बुकिंग रुका, काउंटर से नहीं मिला रहा टिकट संवाददाता, मुजफ्फरपुरकोहरे को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा व सुरक्षित रेल परिचालन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement