और तलाशी शुरू कर दी. हालांिक इस दौरान अर्जुन घर पर नहीं थे. अधिकारी उसके घर से दर्जनों पासबुक व बही खाता और पांच लाख रुपये नगद जब्त कर अपने साथ ले गये.टीम ने अर्जुन के घर के तीन कमरों में रखे आलमीरा, स्टोरवेल, पेटी व अन्य सामानों को खुलवाकर उसमें रखे अन्य सामानों की सघन तलाशी ली. इसके बाद हॉल व गोदाम को खुलवाकर वहां रखे सभी सामानों का बारिकी से देखा. अधिकारियों ने अर्जुन के परिवार के सभी सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ भी की.
Advertisement
सोना तस्करी मामला. दूसरे दिन भी कार्रवाई, व्यवसायी के घर व दुकान पर छापा
मुजफ्फरपुर: सोना तस्करी मामले में कस्टम विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार को अधिकारी कल्याणी बाड़ा स्थित पान मसाला व्यवसायी अर्जुन साह के घर पर पहुंचे. और तलाशी शुरू कर दी. हालांिक इस दौरान अर्जुन घर पर नहीं थे. अधिकारी उसके घर से दर्जनों पासबुक व बही खाता और पांच लाख रुपये […]
मुजफ्फरपुर: सोना तस्करी मामले में कस्टम विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार को अधिकारी कल्याणी बाड़ा स्थित पान मसाला व्यवसायी अर्जुन साह के घर पर पहुंचे.
गली में तैनात थे सुरक्षाकर्मी. छापेमारी के दौरान कल्याणी बाड़ा लेन में अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा बलों की तैनाती थी. जो हर राहगीर पर नजर रख रहे थे. अर्जुन के घर के सामने निर्माणाधीन एक मकान के मजदूर भी सकते में थे. अर्जुन के घर के मुख्य द्वार व घर के पिछले हिस्से के पास किसी को भी फटकने की इजाजत नहीं थी. अगर कोई पहुंचता भी था, तो सुरक्षाकर्मी उसे वापस कर दे रहे थे.
पान मंडी में मची अफरा-तफरी. कल्याणी स्थित न्यू पान मंडी में पुलिस व कस्टम के अधिकारी को देखते ही वहां से दुकानदारों व ग्राहकों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार अपने दुकानों से हट गये. वहीं, दूर-दराज से वहां खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक भी पुलिस के भय से खिसक गये. चकिया के एक ग्राहक विकास ने कहा कि मंडी में खरीदारी किये wकई लोग अपना सामान छोड़कर वहां से चले गये है. कई ग्राहक ऐसे भी हैं, जो सामान अपनी सवारी पर लाद कर दुकान पर वापस पेमेंट करने गये, तो दुकानदार के फरार होने के कारण उसके रुपये भी लेकर चले गये हैं.
छह घंटे चली छापेमारी
मंगलवार को कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर महिपाल सिंह के नेतृत्व में कस्टम अधिकारियों की टीम कल्याणी बाड़ा लेन पहुंचा. अधिकारियों ने वहां के स्थानीय लोगों से पान मशाला व्यवसायी अजरुन साह के घर का पता पूछा. बताने पर उसके मकान पर पहुंच स्थानीय राजू कुमार व अजीत कुमार को बुलवाकर उनके घर का गेट खुलवाया. अधिकारियों ने राजू व अजीत सहित मुहल्ले के अन्य लोगों के समक्ष अर्जुन के घर की तलाशी शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement