22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई कार्यों की डीसीएलआर पूर्वी व एसडीओ करेंगे मॉनीटरिंग

मुजफ्फरपुर :ट्रैफिक व सफाई के मुद्दे पर प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद की ओर से दिये गये निर्देशों का असर शहर में दिखने लगा है. कमिश्नर के आदेशों का शत प्रतिशत पालन हो. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार कोशिश में जुटे हैं. मंगलवार को डीएम धमेंद्र सिंह ने नगर निगम की ओर से शहर में […]

मुजफ्फरपुर :ट्रैफिक व सफाई के मुद्दे पर प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद की ओर से दिये गये निर्देशों का असर शहर में दिखने लगा है. कमिश्नर के आदेशों का शत प्रतिशत पालन हो. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार कोशिश में जुटे हैं.

मंगलवार को डीएम धमेंद्र सिंह ने नगर निगम की ओर से शहर में किये जा रहे रहे सफाई कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए एसडीओ व डीसीएलआर पूर्वी को जिम्मेदारी सौंपी है. इन दोनों पदाधिकारियों को डीएम ने खुद से प्रत्येक दिन सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे के बीच शहर का भ्रमण कर सड़कों पर झाडू लगा है या नहीं? कहां-कहां कूड़ा-कचरा का ढेर लगा हुआ था? इन दोनों बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट रोज देने को कहा है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को ब्रह्मपुरा, सदर, काजीमोहम्मदरपुर व विश्वविद्यालय थाने से जुड़े इलाके व डीसीएलआर पूर्वी शाह जहां को नगर, बेला, मिठनपुरा व अहियापुर थाना से जुड़े इलाके की मॉनीटरिंग की जवाबदेही दी गयी है. बता दें कि कमिश्नर ने पिछले दिनों बैठक कर नगर आयुक्त को ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सुबह आठ बजे से पहले हर हाल में शहर की सफाई कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था.

विज्ञापन शाखा से हटाये गये रमेश व उदयवीर
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहर में लगाये गये विज्ञापनों की राशि वसूली नहीं करने के आरोप में नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने शाखा में कार्यरत रमेश ओझा व उदयवीर शाही को हटा दिया है. अब इन दोनों कर्मियों को स्वास्थ्य शाखा में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम के स्टॉल शाखा में कार्यरत दिलीप कुमार मिश्र व मणिभूषण को अपने कार्यों के अतिरिक्त विज्ञापन शुल्क की वसूली करने की नयी जवाबदेही दी गयी है. बता दें कि रमेश ओझा व उदयवीर शाही ने तत्कालीन आयुक्त हिमांशु शर्मा के कार्यकाल के दौरान विज्ञापन से काफी ज्यादा राशि की वसूली की थी. इसको लेकर हिमांशु शर्मा ने रमेश ओझा को पुरस्कृत भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें